1. Home
  2. Gadget

27 मार्च को आ रहा Poco F7, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले का जलवा

27 मार्च को आ रहा Poco F7, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले का जलवा
Poco f7 pro and F7 ultra feature: पोको F7 सीरीज 27 मार्च को 120W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगी। Poco F7 Pro और F7 Ultra में 2K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HyperOS 2 होगा। सिंगापुर में रिलीज होने वाले इन फोन्स का डिजाइन येलो-ब्लैक वेरिएंट में सामने आया है।

Poco f7 pro and F7 ultra launch date feature details news: पोको F7 सीरीज स्मार्टफोन 27 मार्च को धमाकेदार एंट्री लेने जा रहा है, जिसमें 120W फास्ट चार्जिंग का दमदार फीचर होगा। इस सीरीज में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra जैसे शानदार मॉडल्स शामिल होंगे। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इन फोन्स के डिजाइन और खासियतों का खुलासा कर दिया है। हाल ही में शेयर की गई एक तस्वीर में Poco F7 सीरीज का स्टाइलिश लुक साफ नजर आ रहा है, जिसमें येलो और ब्लैक जैसे दो आकर्षक रंग देखे गए हैं।

27 मार्च को आ रहा Poco F7

ये धांसू फोन 27 मार्च को सिंगापुर में लॉन्च होंगे। Poco ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें फोन के रंग और डिजाइन की झलक मिलती है। दोनों मॉडल्स में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्क्रीन की चमक 3200 निट्स तक जा सकती है, जो इसे धूप में भी शानदार बनाएगी। बैटरी की बात करें तो कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी, लेकिन चर्चा है कि Poco F7 Pro में 6000mAh और F7 Ultra में 5300mAh की बैटरी होगी।

चार्जिंग की रफ्तार भी कमाल की होगी। Poco F7 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग और F7 Ultra में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ आएंगे, जो यूजर्स को स्मूथ एक्सपीरियंस देंगे। कैमरे की बात करें तो F7 Pro में 50MP मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 8MP अल्ट्रावाइड और 20MP सेल्फी कैमरा शामिल हो सकता है।

Poco F7 Ultra का कैमरा

वहीं, Poco F7 Ultra में 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होंगे। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि Poco F7 Pro और F7 Ultra क्रमशः Redmi K80 और K80 Pro के रिब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, जब 27 मार्च को इन फोन्स की सभी खूबियां सामने आएंगी।

Google Pixel 9a में नहीं मिलेंगे ये AI फीचर्स, क्या है वजह?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub