Poco फिर लाने वाला है नया फ़ोन, काम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
पोको M6 5G प्लस को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं, और इस बीच पता चला है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इस सीरीज़ के फोन पोको M6 5G को पिछले साल दिसंबर में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ Soc के साथ पेश किया गया था.
पोको M6 प्लस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा. पोको M6 प्लस 5G की कुछ फोटोज़ लीक हुई हैं, और इसके होल पंच डिस्प्ले और फ्लैट किनारों को देखने पर ये पिछले मोबाइल पोको M6 5G की तरह लग रहा है.
देख कर ऐसा लग रहा है कि इसमें पीछे की तरफ एक LED फ्लैश रिंग है. फोन को ब्लैक, पर्पल और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है.
पोको M6 प्लस 5G को एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरOS और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच LCD पैनल के साथ पेश किया जा सकता है.
ऐसा मालूम हुआ है कि फोन में 108-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
बैटरी के तौर पर पोको M6 प्लस 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी दी जा सकती है. पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP53 की रेटिंग दी जाती है.
पता चला है कि इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है.
कितनी हो सकती है कीमत?
सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने 91Mobiles के साथ मिलकर आने वाले नए फोन Poco M6 Plus 5G की कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स की जानकारी शेयर की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नया पोको फोन भारत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।