Realme C61: स्टाइलिश और टिकाऊ स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और दमदार बैटरी के साथ
Realme C61 : रियलमी ने सोमवार को कन्फर्म किया था कि वह इस हफ्ते भारत में अपनी C सीरीज के नए स्मार्टफोन- Realme C61 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme C61 है।
अब कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को भी कन्फर्म कर दिया है। यह फोन इंडियन मार्केट में 28 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। साथ ही इसकी माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।
लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार यह फोन स्टील जैसा मजबूत होगा। साथ ही इसमें कंपनी इंटीग्रेटेड मेटैलिक फ्रेम और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी देने वाली है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह फोन IP54 रेटिंग से लैस होगा।
इसके अलावा फोन में कंपनी रीइन्फोर्स्ड ग्लास प्रोटेक्शन भी ऑफर करने वाली है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह बजट सेगमेंट में आ सकता है।
Realme C61 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी+ डिस्प्ले दे सकती है। कुछ दिन पहले इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर RMX3939 है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc Speedtrum T612 4G देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
फोन का रियल लुक लीक रेंडर्स के लुक से थोड़ा अलग है। यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। ओएस की बात करें तो फोन में आपको ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार फोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में 130 यूरो (करीब 11,600 रुपये) हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन की कीमत भारत में 10 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।