Realme GT 6 सीरीज: दमदार प्रोसेसर, शानदार कैमरा और तूफानी चार्जिंग से लैस
स्मार्टफोन मेकर रियलमी के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जाते हैं और कंपनी ने कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स वाले डिवाइसेज के साथ अपनी पहचान बनाई है।
अब कंपनी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Realme GT 6 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। रियलमी फाउंडर और CEO स्काई ली ने भारत में GT 6 सीरीज के कमबैक की जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर दी है।
कंपनी का पावरफुल डिवाइस मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनेगा और इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी अपने इस लाइनअप को होम-कंट्री चीन में 9 मई को लॉन्च करने जा रही है।
इसके अलावा कंपनी पिछले महीने Realme GT Neo 6 SE पेश कर चुकी है। नए डिवाइसेज का भारत में आना कन्फर्म हो गया है, हालांकि इनकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठा है।
कंपनी CEO ने खुद दी नई जानकारी
रियलमी CEO ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि Realme GT सीरीज के फोन भारत में भी लॉन्च होंगे। ब्रैंड अपनी छठी एनिवर्सरी पर 6th जेनरेशन GT सीरीज के फोन देश में पेश करेगा और नया लाइनअप मिड-प्रीमियम का हिस्सा बन सकता है।
पोस्ट में किसी डिवाइस का डिजाइन या फीचर्स सामने नहीं आए हैं और इन डिवाइसेज की बाकी जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आ सकती है। Realme GT 6 के फीचर्स से बेशक पर्दा ना उठा हो लेकिन भारत में अभी ग्राहकों को Realme GT Neo 3 and GT 2 Pro खरीदने का मौका मिल रहा है।
कंपनी Realme GT Neo 6 को चीन में 9 मई को लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस के कुछ फीचर्स सामने आए हैं और यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन में 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा।बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh बैटरी मिल सकती है।
डिवाइस IP65 रेटिंग के साथ आ सकता है। कंपनी चीन में Realme GT Neo 6 SE पिछले महीने लेकर आई है, हालांकि इसके भारत में लॉन्च से जुड़ा कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।