1. Home
  2. Gadget

Realme Narzo N53 : सिर्फ 8,999 रुपये में अपना बनाये Realme का ये स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Realme Narzo N53 : सिर्फ 8,999 रुपये में अपना बनाये Realme का ये स्मार्टफोन, देखें फीचर्स
कंपनी ने Realme Narzo N53 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। 

अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन खरीदा जाए, तो आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसे लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। बिक्री के मामले में इस फोन ने बाजार में तहलका मचा दिया है और नया रॉकॉर्ड बना लिया है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Realme Narzo N53 की। रियलमी ने बताया कि रियलमी नारजो एन53 अमेजन पर 10 हजार रुपये से कम प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला नंबर 1 स्मार्टफोन बन गया है।

कंपनी का कहना है कि केवल 90 मिनट में इस फोन के एक लाख यूनिट्स बिक गए हैं! कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं सबकुछ...

भारत में इतनी है फोन की कीमत

कंपनी ने Realme Narzo N53 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

फोन फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर में आता है। इसे रियलमी वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।

रियलमी नारजो N53 की खासियत

फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है।

फोन यूनिसॉक T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12GB तक डायनामिक रैम का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल एआई कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि फोन मात्र 7.49 एमएम पतला है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।