Realme V70, V70s लॉन्च: 16GB रैम और 50MP कैमरा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Realme V70 और Realme V70s की कीमत
Realme V70 का बेस वेरिएंट (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) चीन में 1,199 युआन (लगभग 14,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, Realme V70s का शुरुआती मॉडल (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) 1,499 युआन (करीब 17,500 रुपये) में आता है। इन फोनों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि बिक्री की तारीख अभी सामने नहीं आई है। भारतीय बाजार में इनके लॉन्च को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Realme V70 और V70s के फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में 6.72 इंच का शानदार डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। फुल डीसी डिमिंग फीचर आंखों को थकान से बचाता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 50MP का AI कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है। Realme V70 में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट है, जबकि Realme V70s में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मौजूद है। दोनों ही 6nm टेक्नोलॉजी पर बने हैं और तेज परफॉर्मेंस देते हैं।
इन फोनों में 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन है, जिससे कुल 16GB रैम का अनुभव मिलता है। ये डिवाइसेज Realme UI 6.0 पर चलते हैं, जो एंड्रॉयड पर आधारित है। बैटरी के मामले में भी ये फोन कमाल के हैं - 5000mAh की बैटरी 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 38 घंटे का टॉकटाइम और 80 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। IP64 रेटिंग इसे धूल और पानी से बचाती है। फोन की मोटाई 7.94mm और वजन लगभग 190 ग्राम है। ये Xuanwu Black और Cangshan Green रंगों में उपलब्ध हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।