1. Home
  2. Gadget

Realme का धमाकेदार फोन! तूफानी रफ्तार और जबरदस्त फीचर्स, कम कीमत में

Realme का धमाकेदार फोन! तूफानी रफ्तार और जबरदस्त फीचर्स, कम कीमत में
कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे Realme GT 6T लॉन्च होने वाला है। Realme GT 6T का ये फोन खरीद के लिए realme.com, Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Realme अब 2 साल बाद भारत में Realme GT सीरीज का कोई फोन लॉन्च करने वाली है। ये फोन Realme GT 6T होगा। रियलमी का ये मिड रेंज स्मार्टफोन गेम चेंजर सभी साबित होगा।

अब कंपनी ने Realme GT 6T की लॉन्च डेट खुलासा कर दिया है कंपनी 22 मई 2024 को दोपहर 12 बजे Realme GT 6T लॉन्च होने वाला है। Realme GT 6T का ये फोन खरीद के लिए realme.com, Amazon.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Realme GT 6T में मिलेंगे ये खास फीचर्स

रियलमी का ये फोन भारत के पहले स्नैपड्रैगन® 7+ जेन 3 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आ रहा है। रियलमी जीटी 6टी को 1.5Million* से अधिक का ANTUTU स्कोर जिससे यह अपने सेगमेंट में टॉप परफॉरमेंस करने वाला बन गया है।

भारत में Realme GT 6T की कीमत (लीक)

टिपस्टर संजू चौधरी के अनुसार, Realme GT 6T के बेस वैरिएंट 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपये, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपये, 12GB/256GB की कीमत 33,999 रुपये और 12GB/512GB वर्जन की कीमत 35,999 रुपये से शुरू होगी।

इन कीमत को कन्फर्म नहीं मानना चाहिए फोन के लॉन्च के समय ही अधिकारिक तौर पर Realme GT 6T की कीमत का खुलासा होगा।

Realme GT 6T के फीचर्स (लीक)

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले। Realme ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है। Realme GT 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

फ़ोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। फोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी यूनिट भी हो सकती है।

पानी और धूल से फोन को सुरक्षित रखने के लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आएगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।