1. Home
  2. Gadget

आ रहा 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, चार्जर लगते ही हो जायेगा फुल चार्ज

आ रहा 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Realme का ये धांसू स्मार्टफोन, चार्जर लगते ही हो जायेगा फुल चार्ज
Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच (1,264x2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसे 8GB, 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

Realme जल्द ही अपने देश में Realme GT 5 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जबकि चीन के ब्रांड अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बारे में चुप्पी साधे हुए है, उसने कई टीज़र के माध्यम से इसके फीचर्स की झलक पेश की है।

Realme GT 5 Pro में टेलीफोटो कैमरे के साथ कम रोशनी में टेलीफोटो शॉट्स और 1TB का ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करने की पुष्टि की गई है। Realme GT 5 Pro को 3,000 निट्स डिस्प्ले के साथ आने के लिए पहले ही टीज़ किया जा चुका है।

यह क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ आएगा। Realme ने Weibo के माध्यम से Realme GT 5 Pro के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा किया है। अब इसे 1TB स्टोरेज के साथ आने के लिए टीज़ किया गया है।

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि हैंडसेट एक बढ़िया टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं एक अन्य पोस्टर में, रियलमी ने दावा किया कि फोन में 240W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे फोन बेहद जल्दी चार्ज हो जायेगा।

कंपनी ने हाल के दिनों में Realme GT 5 Pro के अन्य फीचर्स को भी टीज़ किया है। यह पुष्टि की गई है कि हैंडसेट का डिस्प्ले 3,000 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करेगा।

Realme GT 5 Pro के फीचर्स (संभावित)

Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच (1,264x2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसे 8GB, 12GB और 16GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें दो 50-मेगापिक्सल सोनी LYTIA LYT808 और ओमनीविज़न OV08D10 सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल Sony IMX890 टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। 

Realme GT 5 Pro की कीमत (संभावित)

जहां तक ​​इसकी कीमत की बात है तो टिपस्टर की माने तो इसकी कीमत 12GB/256GB वैरिएंट के लिए CNY 2999 (लगभग 34000 रुपए) से शुरू हो सकती है और 24GB/1TB वैरिएंट के लिए CNY 3699 (लगभग 42000 रुपये) तक जा सकती है। इसके 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3299 (लगभग 37,000 रुपये) हो सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img