1. Home
  2. Gadget

Realme का दमदार दांव! 12GB RAM और शानदार कैमरा सेटअप वाले दो नए स्मार्टफोन लॉन्च

Realme का दमदार दांव! 12GB RAM और शानदार कैमरा सेटअप वाले दो नए स्मार्टफोन लॉन्च
फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले हफ्ते 91 मोबाइल्स ने रियलमी 13 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। 

रियलमी एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कुछ दिन पहले कंपनी ने रियलमी GT 6T को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। दूसरी तरफ इसी महीने की 20 तारीख को कंपनी Realme GT 6 को लॉन्च करने वाली है।

रियलमी GT 6 को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। इसका नाम Realme 13 Pro Series है। नई सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ लॉन्च करने वाली है।

फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले हफ्ते 91 मोबाइल्स ने रियलमी 13 प्रो+ के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है।

अब नई रिपोर्ट में रियलमी 13 प्रो की डीटेल्स दी गई है। आइए जानते हैं कि रियलमी के इस फोन में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

रिपोर्ट के अनुसार फोन का मॉडल का RMX3990 है। फोन इसी मॉडल नंबर से भारत में लॉन्च होगा। यह चार वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आएगा।

रिपोर्ट में फोन के कलर ऑप्शन्स के बारे में भी बताया गया है। यह फोन कीन कलर ऑप्शन- मॉनेट गोल्ड, मॉनेट पर्पल और स्काइ ग्रीन में आएगा। रियलमी 13 प्रो+ को भी कंपनी इन्हीं वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। यह मॉनेट गोल्ड और एमरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

रिपोर्ट की मानें तो इस फोन का मॉडल नंबर RMX3992 है। कंपनी के ये नए फोन रियलमी 12 प्रो और 12 प्रो+ के रीब्रैंडेड वर्जन हो सकते हैं। रियलमी 12 और 12 प्रो+ के फीचर की बात करें, तो इन फोन में 32 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है।

माना जा रहा है कि रियलमी 13 प्रो+ स्मार्टफोन भी पेरिस्कोप कैमरा के साथ आएगा। 13 प्रो में कंपनी पेरिस्कोप कैमरा देगी या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। कंपनी इस नई सीरीज को जुलाई में लॉन्च कर सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।