1. Home
  2. Gadget

Redmi ने भारत में लॉच किया अपना नया FireOS पावर्ड स्मार्ट टीवी, जानिये फीचर्स और कीमत

Redmi ने भारत में लॉच किया अपना नया FireOS पावर्ड स्मार्ट टीवी, जानिये फीचर्स और कीमत
नए रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K में 43-इंच स्क्रीन साइज है। इसमें 3840x2160 पिक्सेल का 4K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन मिलता है। 

नया टीवी खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में अपना नया FireOS पावर्ड स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। नए टीवी में 43 इंच का 4K डिस्प्ले है और दमदार साउंड सिस्टम लगा हुआ है।

टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है। बता दें कि रेडमी इससे पहले FireOS पर चलने वाला 32 इंच टीवी लॉन्च कर चुका है और अब अपग्रेड फीचर्स के साथ 43 इंच मॉडल लेकर आया है। नए टीवी की कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं।

टीवी में 43 इंच डिस्प्ले और 24W साउंड

नए रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K में 43-इंच स्क्रीन साइज है। इसमें 3840x2160 पिक्सेल का 4K डिस्प्ले रिजॉल्यूशन मिलता है। रियलिस्टिक व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एचडीआर सपोर्ट और विविड पिक्चर इंजन का सपोर्ट मिलता है।

टीवी में मेटल बेजललेस डिजाइन भी है। इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टीवी में डॉल्बी ऑडियो, DTS वर्चुअल:एक्स और DTS:HD के साथ 24W डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम है।

टीवी में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज भी

नया रेडमी स्मार्ट फायर टीवी, क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। टीवी छह यूजर प्रोफाइल के साथ फायरओएस पर चलता है, इसमें 12,000+ ऐप्स के साथ ऐप स्टोर, बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।

टीवी में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड है और एसटीबी चैनल्स के लिए एलेक्सा वॉयस कमांड का भी उपयोग किया जा सकता है। टीवी प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए डेडिकेटेड हॉटकी के साथ एक बंडल मिनिमलिस्टिक रिमोट के साथ आता है।

टीवी में ढेर सारे कनेक्टिविटी फीचर

कनेक्टिविटी के लिए, रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 4K में मिराकास्ट और एयरप्ले 2 जैसे फीचर्स हैं। इसमें गेमिंग के लिए ऑटो-लो लेटेंसी मोड है। इसके अलावा, टीवी में डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक हेडफोन जैक भी है।

टीवी की कीमत 25 हजार रुपये से भी कम

रेडमी स्मार्ट टीवी 4K का स्पेशल लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।