1. Home
  2. Gadget

Samsung Galaxy Book 4: 2024 में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट लैपटॉप?

Samsung Galaxy Book 4: 2024 में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट लैपटॉप?
कंपनी अपने नए लैपटॉप में 2880x1800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 और 16 इंच का 3K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के VRR के साथ आता है। 

सैमसंग (Samsung) ने अपने नए लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 Edge को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट लैपटॉप गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ आता है। ये 14 इंच और 16 इंच की साइज में आते हैं।

इनका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। नए लैपटॉप को कंपनी ने केवल सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी एआई असिस्टेंट से चैटिंग शुरू करने के लिए एक डेडिकेटेड AI key भी दे रही है।

1TB तक के NVMe SSD स्टोरेज के साथ आने वाले इस लैपटॉप में स्नैपड्रैगन X Elite सीरीज का पावरफुल प्रोसेसर लगा है। आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग के इस लैपटॉप के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी अपने नए लैपटॉप में 2880x1800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14 और 16 इंच का 3K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के VRR के साथ आता है।

10 मल्टी पॉइंट टच वाले इस AMOLED डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। नया लैपटॉप 16जीबी की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के NVMe SSD से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर इनमें कंपनी Snapdragon X Elite X1E-8-100 / Snapdragon X Elite X1E-84-100 दे रही है। विंडोज 11 होम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में क्वालकॉम हेक्सागॉन एनपीयू और अड्रीनो जीपीयू दिया गया है।

वीडियो कॉल के लिए लैपटॉप में कंपनी ड्यूल माइक्रोफोन्स के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दे ही है। दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

लैपटॉप के 14 इंच वाले वेरिएंट में आपको बैकलिट प्रो कीबोर्ड मिलेगा। वहींस 16 इंच वाले में कंपनी न्यूमरिक की वाला बैकलिट प्रो कीबोर्ड दे रही है।

लैपटॉप में आपको 55.9Wh और 61.8 Wh की बैटरी मिलेगी। ये बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए आपको यूएसबी टाइप-C चार्जिंग अडैप्टर मिलेगा।

सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में सिक्योरिटी स्लॉट, TPM और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

सैमसंग का यह लैपटॉप Copilot+ PC है और इसमें लाइव कैप्शन, रीकॉल और कोक्रिएटर जैसे कई एआई फीचर दिए गए हैं।

सैमसंग के इस लैपटॉप की कीमत 1349.99 डॉलर (करीब 1,12,400 रुपये) औप 1449.99 (करीब 1,20,800 रुपये) है।

18 जून से इसकी शिपिंग फ्रांस, जर्मनी, इटली, कोरिया, स्पेन, यूके और यूएस में शुरू होगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।