1. Home
  2. Gadget

Samsung Galaxy Book4 Ultra: भारत में लॉन्च हुआ नया लैपटॉप, जानिए इसकी खासियतें

Samsung Galaxy Book4 Ultra: भारत में लॉन्च हुआ नया लैपटॉप, जानिए इसकी खासियतें
Galaxy Book4 Ultra को देखते ही आप समझ जाएंगे कि ये लेटेस्ट जेनरेशन का लैपटॉप है। पतला और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाला ये डिवाइस 16 इंच के डायनामिक AMOLED 2X टच डिस्प्ले के साथ आता है।

सैमसंग ने कुछ समय पहले Galaxy Book4 लॉन्च करने के बाद अब भारत में अपना सबसे दमदार लैपटॉप, Galaxy Book4 Ultra लॉन्च कर दिया है। ये लेटेस्ट लैपटॉप उन यूजर्स के लिए काफी शानदार है जो परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स वाला लैपटॉप पसंद करते है। आइये इसके शानदार परफॉरमेंस और फीचर्स के बारे में जानते है।

डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy Book4 Ultra को देखते ही आप समझ जाएंगे कि ये लेटेस्ट जेनरेशन का लैपटॉप है। पतला और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाला ये डिवाइस 16 इंच के डायनामिक AMOLED 2X टच डिस्प्ले के साथ आता है।

3K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ ये डिस्प्ले न सिर्फ क्रिस्टल क्लियर विजुअल्स डिलीवर करता है बल्कि तेज धूप में भी आपको बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। एंटी- रिफ्लेक्टिव स्क्रीन आपको लंबे समय तक काम करने में भी आंखों की थकान से बचाती है।

परफॉर्मेंस

Galaxy Book4 Ultra लेटेस्ट Intel Core Ultra 9 or 7 प्रोसेसर और एडवांस न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) से के साथ आता है। इसका लाजवाब प्रोसेसर आपको दमदार परफॉरमेंस देगा, Galaxy Book4 Ultra का कॉम्बो आपको पिछले मॉडल गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा के मुकाबले 2.3 गुना तेज AI एक्सपीरियंस, 10% ज्यादा CPU परफॉर्मेंस और 13% ज्यादा GPU परफॉर्मेंस देता है।

एनवीआईडीआईए टेंसरआरटी और डीएलएसएस टेक्नोलॉजी के साथ इमेज और वीडियो क्वालिटी और भी बेहतर हो जाती है, जो कि 300 से ज्यादा RTX AI गेम्स को सपोर्ट करती है।

हीट मैनेजमेंट के लिए सैमसंग ने शानदार फीचर्स दिए है। Galaxy Book4 Ultra में 23% बड़ा वेपर चेंबर, बेहतर थर्मल कैपेसिटी और ड्यूल फैन डिजाइन दिया गया है।

ये फीचर्स मिलकर डिवाइस को कूल रखते हैं और शोर भी कम करते हैं। मनोरंजन के लिए इसमें AKG क्वाड स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस और शानदार कॉल क्वालिटी के लिए ड्यूल माइक्रोफोन मिलते हैं।

सुरक्षा और कनेक्टिविटी

अपने डेटा की सुरक्षा के लिए Galaxy Book4 Ultra में शानदार फीचर्स दिए गए है। Galaxy Book4 Ultra में सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी चिप दिया गया है।

140W अडैप्टर के साथ ये लैपटॉप मात्र 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो जाता है। USB-C पोर्ट के अलावा इसमें फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए HDMI 2.1 पोर्ट और थंडरबोल्ट 4 भी दिए गए हैं।

Galaxy Book4 Ultra में आपको दमदार परफॉरमेंस, प्रीमियम क्वालिटी डिस्प्ले और शानदार फीचर्स मिलता है। अगर आप भी ऐसे ही फीचर्स वाले लैपटॉप लेना चाहते है तो, ये लैपटॉप आपके लिए काफी शानदार साबित होगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।