1. Home
  2. Gadget

जबरदस्त डिजाइन और फीचर के साथ Samsung ला रहा नया फिटनेस ट्रैकर, लीक हुए फीचर्स

जबरदस्त डिजाइन और फीचर के साथ Samsung ला रहा नया फिटनेस ट्रैकर, लीक हुए फीचर्स
कंपनी इस फिटनेस ट्रैकर में 1.1 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है।

सैमसंग बहुत जल्द मार्केट में अपने नए फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च करेगा। इसकी लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग फिटनेस ट्रैकर के एक्सक्लूसिव फोटो को लीक कर दिया है।

कुछ दिन पहले इसके रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हुए थे। 91 मोबाइल्स ने जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें इसके डिजाइन और कलर वेरिएंट के बारे में सारी जानकारी दी गई है। इस फिटनेस ट्रैकर को कंपनी गैलेक्सी फिट 2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है।

नए वेरिएंट में कंपनी पिछले वेरिएंट के मुकाबले बड़ा डिस्प्ले देने वाली है। शेयर किए गए फोटो में देखा जा सकता है कि यह फिटनेस ट्रैकर तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, गोल्ड और ब्लैक में आएगा। इसमें कंपनी स्लिम बेजल्स ऑफर करने वाली है।

फिट 3 के राइट एज में एक फिजिकल बटन और एक माइक्रोफोन दिया दया है। यह फिजिकल बटन पावर बटन जैसा काम करेगा। इस फिटनेस ट्रैकर का डिजाइन बॉक्सी और कॉर्नर राउंड हैं।

दिखने में यह काफी हद तक हुवावे वॉच फिट जैसा लगता है। फिटनेस ट्रैकर सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फिट 2 से अपग्रेडेड फीचर देखने को मिल सकते हैं। 

गैलेक्सी फिट 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फिटनेस ट्रैकर में 1.1 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है। यह फिटनेस ट्रैकर 2जीबी रैम और 32MB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें दी गई बैटरी 159mAh की है।

कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 21 दिन तक चल जाती है। इसमें 70 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया गया है। इसका वजन 21 ग्राम है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img