1. Home
  2. Gadget

सैमसंग ला रहा है फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी रिंग, जानिए क्या है खास!

सैमसंग ला रहा है फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी रिंग, जानिए क्या है खास!
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो FCC लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन में कंपनी वाई-फाई 2.4GHz, 5GHz, वाई-फाई 6E, NFC और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन देने वाली है। 

सैमसंग अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस फोन का नाम Samsung Galaxy Z Flip 6 5G है।हाल में इस अपकमिंग फ्लिप फोन को पीएसआई टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन लिमिटेड वेबसाइट पर देखा गया था।

इस लिस्टिंग में फोन की बैटरी को कन्फर्म किया गया था। अब सैमसंग का यह फोन FCC डेटाबेस में नजर आया है। FCC लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-F741U है।

लिस्टिंग में कन्फर्म किया गया है कि फोन में कंपनी ड्यूल सेल बैटरी देने वाली है। इन बैटरी का मॉडल नंबर EB-BF741ABY और EB-BF742ABY है।

4000mAh की बैटरी

पीएसआई सर्टिफिकेशन के अनुसार ये बैटरी 1097mAh और 2790mAh की है। इस हिसाब से फोन में मिलने वाली बैटरी 3887mAh की होगी। इसे कंपनी 3900mAh या 4000mAh वाली बैटरी वाले फोन के तौर पर प्रोमोट करेगी।

फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो FCC लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन में कंपनी वाई-फाई 2.4GHz, 5GHz, वाई-फाई 6E, NFC और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन देने वाली है।

इस डेटाबेस में फोन के और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 8जीबी रैम

UL Demko सर्टिफिकेशन की मानें तो यह फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कुछ दिन पहले सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के डेटाबेस में भी देखा गया है।

इसके अनुसार फोन 8जीबी तक की रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देगी, जो 12.5 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग भी दिखा FCC लिस्टिंग में

FCC डेटाबेस के अनुसार इस रिंग का मॉडल नंबर SM-Q503 है। यह 5 से 12 की साइज में आएगा। रिंग के 5, 6, 7 साइज में कंपनी 17mAh की बैटरी देने वाली है। वहीं, इसके 8, 9, 10 और 11 में 18.5mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। 12 इंच वाली रिंग 22.5mAh की बैटरी के साथ आएगी। लिस्टिंग के अनुसार यह रिंग ब्लैक कलर में आएगी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।