1. Home
  2. Gadget

Samsung फ्री में दे रहा अपना 1,24,999 रुपये वाला 5G स्मार्टफोन, बस आपको करना होगा ये एक काम

Samsung फ्री में दे रहा अपना 1,24,999 रुपये वाला 5G स्मार्टफोन, बस आपको करना होगा ये एक काम
सैमसंग की वेबसाइट पर चौंकाने वाला ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर में कंपनी TV खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में 1,24,999 रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy S23 Ultra 5G फोन दे रही है।

कंपनी का यह धमाकेदार ऑफर 2m 47cm (98") Q80C QLED Smart TV के साथ दिया जा रहा है। 98 इंच के इस टीवी की कीमत सेल में 9,999,90 रुपये हो गई है। टीवी काफी महंगा है और इसीलिए कंपनी इसे ईएमआई पर भी खरीदने का मौका दे रही है।

इतना ही नहीं, अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अलग से 15 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। टीवी खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी साउंडबार्स पर 46 पर्सेंट तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ऑफर के बारे में अधिक जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

QLED 4K with PANTONE validation टेक्नोलॉजी वाले इस टीवी में कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। टीवी में दिया गया डिस्प्ले 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 98 इंच का शानदार डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में दिया गया है न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K पिक्चर इंजन से लैस है।

यह इस टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को जबर्दस्त बनाता है। इसके अलावा टीवी में HDR10+, AI Upscale, 100% कलर वॉल्यूम, डायरेक्ट फुल ऐरे कॉन्ट्रास्ट और वाइड व्यूइंग ऐंगल दिया गया है।

दमदार साउंड के लिए इस टीवी में वूफर के साथ 2.2 चैनल स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो को भी सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 40 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ ऐक्टिव वॉइस ऐम्प्लिफायर भी दे रही है।

इन सबके साथ टीवी का साउंड घर में थिएटर का फील देता है। टीवी में आपको ब्लूटूथ ऑडियो और बड्स ऑटो स्विच का भी फीचर मिलेगा।

सैमसंग का यह टीवी Tizen Smart TV ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI, 2 USB, वाई-फाई 5 और eARC/ARC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।