भारत में इतना सस्ता मिलेगा Samsung का ये स्मार्टफोन, जानिये कीमत
Samsung का एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy A25 5G फोन की। सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और सैमसंग आने वाले दिनों में एक और ए-सीरीज स्मार्टफोन - सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी जल्द लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में, सैमसंग गैलेक्सी A25 5G डिजाइन रेंडर भी वेब पर सामने आए थे। अब, टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने Appuals के सहयोग से सैमसंग गैलेक्सी A25 5G के खास स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा कर दिया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग ए-सीरीज स्मार्टफोन कंपनी के इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए अब तक सामने आई डिटेल्स पर करीब से नजर डालते हैं।
भारत में सस्ता होगा Samsung Galaxy A25 5G
एपुअल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A25 5G दो कॉन्फिगरेशन - 6GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यूरोप में डिवाइस के इन दोनों वेरिएंट की कीमत €300 (लगभग 26,800 रुपये) से €400 (लगभग 35,700 रुपये) के बीच होगी। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में डिवाइस की कीमत कम होगी।
Samsung Galaxy A25 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
एपुअल्स रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और यू शेप नॉच के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। यह 90 हर्ट्ज का एमोलेड पैनल हो सकता है क्योंकि Samsung Galaxy A24 5G में 90 हर्ट्ज का एमोलेड पैनल है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A25 5G एंड्रॉयड 13 के साथ प्री-लोडेड आएगा। हालांकि, हमने गीकबेंच डेटाबेस पर डिवाइस को एंड्रॉयड 14 पर चलते हुए देखा था।
इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आएगा। फोन को चार साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन पर हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर होने की बात कही गई है।
अपकमिंग ए-सीरीज स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी A25 5G में 5000mAh की बैटरी यूनिट लगाई जाएगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।