1. Home
  2. Gadget

लड़कियों के दिलों को दीवाना बनाने आया Samsung का धुआंधार स्मार्टफोन

लड़कियों के दिलों को दीवाना बनाने आया Samsung का धुआंधार स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम14 5जी में इन्फिनिटी-वी नॉच डिजाइन के साथ 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी पैनल दिया गया है। 1080 x 2408 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

बड़ी टेक कंपनियों में शुमार सैमसंग कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया फोन Samsung Galaxy M14 5G को मार्केट में चुपचाप लॉन्च कर दिया है। फीचर्स और डिजाइन के मामले में डिवाइस लगभग गैलेक्सी A14 5G जैसा ही है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

तो आईये आपको Galaxy M14 5G के बारे में विस्तार से बताते हैं :

Samsung Galaxy M14 5G specifications and features

गैलेक्सी एम14 5जी में इन्फिनिटी-वी नॉच डिजाइन के साथ 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी पैनल दिया गया है। 1080 x 2408 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

सैमसंग कंपनी का ये नया फोन One UI Core 5-आधारित Android 13 OS के साथ प्रीलोडेड आता है। गैलेक्सी M14 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

M14 5G में 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी शामिल किया गया है। यह 4 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी तुलना में A14 5G में 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

दोनों फोन एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ ही आते हैं। M14 डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, एक USB-C पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाओं के साथ आता है।

M14 5G का माप 166.8 x 77.2 x 9.4mm है और इसका वजन लगभग 206 ग्राम है।

Samsung Galaxy M14 5G price

गैलेक्सी एम14 5जी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। फोन को भारत में नहीं बल्कि फिलहाल यूक्रेन में लॉन्च किया गया है।

यूक्रेन में 8,299 UAH (लगभग 18,269 रुपये) है, जबकि UAH 8,999 (लगभग 19,810 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर के साथ आता है।

इसे भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।