सैमसंग का जबरदस्त ऑफर! TV खरीदें और मुफ्त में पाएं TV और Soundbar
Samsung Big TV Days sale : सैमसंग ने अपनी बिग टीवी डेज सेल में अपने फ्लैगशिप टेलीविजन पर कुछ शानदार डील्स दे रहा है। ये खास ऑफर्स सैमसंग नियो QLED, OLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर हैं।
दिया जा रहा ऑफर्स ठीक वर्ल्ड कप से पहले ही मिल रहा है। कंपनी का लक्ष्य एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देना है।
कंपनी पहलने ही नए फीचर्स के साथ में टीवी की रिफ्रेश्ड 2024 लाइनअप पेश कर चुकी है। चलिए सैमसंग बिग टिवी सेल के ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
सैमसंग बिग टीवी डेज सेल ऑफर्स
इस स्पेसल ऑफर के तहत सैमसंग चुनिंदा फ्लैगशिप मॉडलों पर 899990 रुपये का मुफ्त सेरिफ टीवी और 799990 रुपये का साउंडबार मुफ्त में दे रहा है। ग्राहक नियो QLED, OLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी रेंज में 98 इंच, 85 इंट, 77 इंच और 75 इंच साइज समेत काफी सारी लाइनअप में 20 फीसदी तक का कैशबैक के साथ में EMI ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे में ध्यान रखें कि ये सेल 30 जून तक खत्म हो जाएगी।
Samsung TV की डिटेल
अगर आप 75 इंच या फिर उससे बड़ी स्क्रीन QLED, OLED और Crystal 4K UHD सैमसंग टीवी खरीदते हैं, तो आप टीवी और साउंडबार भी खरीद सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने पास के डीलरशिप या फिर सैमसंग स्टोर पर जा सकते हैं।
सैमसंग टीवी में मिलेंग ये खास फीचर्स
सैमसंग टीवी अब एआई टेक्नोलॉजी के साथ में आते हैं। सैमसंग ग्राहकों के एक्सपीरियंस को अच्छा करने के लिए कंपनी सभी होम एप्लायंसेज को एआई के साथ में रही है।
टीवी गेमिंग मनोरंजन शिक्षा और फिटनेस से जुड़े सभी फीचर्स के साथ में आते हैं। क्वाउड गेनिंग सर्विस की बदौलत यूजर्स प्लग एंड प्ले के साथ में एएए टाइटल का अनुभल कर सकते हैं। इसके लिए किसी कंसोल या फिर पीसी की जरुरत नहीं होगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।