1. Home
  2. Gadget

Sony Bravia 7 Series: मिनी एलईडी टेक्नॉलॉजी के साथ भारत में हुआ दमदार एंट्री

Sony Bravia 7 Series: मिनी एलईडी टेक्नॉलॉजी के साथ भारत में हुआ दमदार एंट्री
Bravia 7 सीरीज तीन शानदार स्क्रीन साइज – 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसमें इस्तेमाल की गई मिनी एलईडी टेक्नॉलॉजी है।

पुराने टीवी देखते समय किनारों पर मोटे-मोटे बेजल हमारा ध्यान भटका देते थे। सोनी ने अपनी Bravia 7 series में इस प्रॉब्लम को दूर कर दिया है। नये “वन स्लेट” डिजाइन के साथ, स्क्रीन और बेजल इतने बेहतर तरीके से जुड़े हुए हैं कि आपको टीवी देखने में कोई दिक्कत नहीं आएगा और आपका स्क्रीन से ध्यान भी नहीं भटकेगा। आइये, इस धांसू टीवी सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Bravia 7 सीरीज तीन शानदार स्क्रीन साइज – 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में उपलब्ध है। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसमें इस्तेमाल की गई मिनी एलईडी टेक्नॉलॉजी है। आसान शब्दों में कहें तो मिनी एलईडी टेक्नॉलॉजी वाली स्क्रीन में कई छोटी-छोटी एलईडी लाइट्स होती हैं, जिनको अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है।

इसका मतलब ये है कि आपको बेहतरीन कंट्रास्ट, गहरे काले और चमकदार सफेद रंग देखने को मिलेंगे। कंपनी इसमें XR Trilu Minos Pro टेक्नॉलॉजी ज्यादा वाइड कलर रेंज देने का वादा करती है, जिससे तस्वीरें ज़्यादा शानदार और असली लगेगी।

अगर आप शानदार पिक्चर क्वालिटी चाहते हैं, तो Sony Bravia 7 Series आपको निराश नहीं करेगी। इसमें दिया गया XR कॉगनिटिव प्रोसेसर सीन को समझकर बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी डिलीवर करता है। इसमें XR क्लियर इमेज टेक्नॉलॉजी तस्वीरों को शार्प और क्रिस्प बनाती है।

Sony Bravia 7 Series सिर्फ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी ही नहीं, बल्कि शानदार साउंड के साथ भी आता है। इसमें XR साउंड पोजिशनिंग टेक्नॉलॉजी आपको ऐसा महसूस कराएगी कि आवाजें सीधे स्क्रीन से आ रही हैं। इसमें XR सराउंड टेक्नॉलॉजी पूरे कमरे में धमाकेदार और इमर्सिव साउंड फैला देगी।

गेमिंग फीचर्स

Bravia 7 series गेम खेलने के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें दिया गया ऑटो HDR टोन मैपिंग टेक्नॉलॉजी गेम के हिसाब से HDR को एडजस्ट करती है, जिससे आपको बेहतरीन विजुअल्स मिलते हैं।

गेम मोड खासतौर पर प्लेस्टेशन 5 के साथ मिलकर काम करता है, जिससे आपको गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 4K/120fps की सपोर्ट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड मिलकर आपको स्मूथ और रेस्पोंसिव गेमिंग का अनुभव कराएंगे।

अन्य खासियतें

Bravia 7 series में गूगल टीवी दिया गया है, जिससे आप अपनी मनपसंद की कंटेंट और एप्स आसानी से ढूंढ और चला सकते हैं। इसके अलावा, आप वॉइस सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Apple AirPlay 2 और होमकिट का सपोर्ट भी इस सीरीज में दिया गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।