1. Home
  2. Gadget

₹34,990 से शुरू: एसर Aspire 3 लैपटॉप पतले और हल्के डिजाइन के साथ

₹34,990 से शुरू: एसर Aspire 3 लैपटॉप पतले और हल्के डिजाइन के साथ
एसर ने प्रेस रिलीज में लैपटॉप की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि लेटेस्ट लैपटॉप फ्लिपकार्ट, अमेजन, एसर ईशॉप, क्रोमा, विजय सेल्स, एसरमॉल एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मल्टी-ब्रांडेड स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। 

डेली यूज के लिए हैवी फीचर्स वाला लाइटवेट लैपटॉप चाहिए, तो Acer TravelLite Laptops आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में प्रोफेशनल्स के लिए अपने Acer TravelLite सीरीज लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं।

इन्हें एसर की मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में बनाया गया है। सफर या ऑफिस टूर पर रहने वाले प्रोफेशनल्स के लिए पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए।

ये नए लैपटॉप MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन, 14-इंच फुल एचडी डिस्प्ले, इंटेल कोर 13th जेन प्रोसेसर समेत कई हैवी फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

इतनी है Acer TravelLite की कीमत

एसर ने प्रेस रिलीज में लैपटॉप की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि लेटेस्ट लैपटॉप फ्लिपकार्ट, अमेजन, एसर ईशॉप, क्रोमा, विजय सेल्स, एसरमॉल एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य मल्टी-ब्रांडेड स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

लैपटॉप सिंगल सिल्वर वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी भारत में कीमत 34,990 रुपये से शुरू होती है।

Acer TravelLite लैपटॉप की खासियत

कंपनी के अनुसार, नए TravelLite लैपटॉप बिजनेसेस के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये लैपटॉप अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन वाली एल्यूमीनियम मेटल बॉडी के साथ आते हैं, जिसका वजन केवल 1.34 किलोग्राम है।

लैपटॉप ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD 810H सर्टिफाइड है और इसमें फ्लेक्सिबिलिटी के लिए 180° हिंज है।अलग-अलग इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस, नए एसर ट्रैवललाइट लैपटॉप स्मूद मल्टीटास्किंग, ज्यादा प्रॉडक्टिविटी और इफेक्टिव परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी, एंटी ग्लेयर, टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें इंटेल कोर 13th जेन i7 तक प्रोसेसर हैं, जो इंटेल आइरिस एक्सई ग्राफिक कार्ड के साथ आते हैं। इसमें 64GB तक रैम, डुअल चैनल DDR4 मेमोरी है।

इसमें 1TB Gen4 NVMe तक स्टोरेज है। इसमें स्पिल रेजिस्टेंट बैकलिट कीबोर्ड है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट मल्टी-गेश्चर और स्क्रॉलिंग फंक्शन वाला टचपैड है। इसके अलावा, वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें प्राइवेसी कैमरा शटर के साथ एचडी वेबकैम है।

सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। दमदार साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें ढेर सारे पोर्ट हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।