1. Home
  2. Gadget

दिल थाम लो! 11 हज़ार रुपये की छूट पर मिल रही ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, जानें क्या है खास

दिल थाम लो! 11 हज़ार रुपये की छूट पर मिल रही ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, जानें क्या है खास
रगेड डिजाइन और गोल डायल वाली इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 19,999 रुपये कीमत पर उतारा था और अब इसपर पूरे 55 प्रतिशत की छूट मिलने जा रही है।

लोकप्रिय ब्रैंड Amazfit की ओर से ढेरों प्रीमियम वियरेबल्स ऑफर किए जाते हैं और कंपनी की स्मार्टवॉचेज एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स के साथ आती हैं। अमेजफिट ने कन्फर्म किया है कि Amazon Prime Day Sale के दौरान इसके ढेर सारे मॉडल्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर यह सेल 20 जुलाई और 21 जुलाई को होने वाली है और इस दौरान Amazfit Active, Amazfit Balance और Amazfit Edge जैसे मॉडल्स पर 55 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को बेस्ट-सेलिंग स्मार्टवॉच मॉडल्स पर सबसे बड़ी छूट का फायदा दिया जाएगा। हालांकि, ये ऑफर्स केवल अमेजन सेल के दौरान मिलेंगे और सेल का फायदा केवल प्राइम सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। आप इन ऑफर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Amazfit Active

सिलिकॉन स्ट्रैप और चौकोर डायल के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है। हालांकि, Prime Day Sale में इस वॉच पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा और इसे केवल 9,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकेगा।

Amazfit Active Edge

रगेड डिजाइन और गोल डायल वाली इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 19,999 रुपये कीमत पर उतारा था और अब इसपर पूरे 55 प्रतिशत की छूट मिलने जा रही है। डिस्काउंट के बाद इस वॉच को 8,999 रुपये खर्च करते हुए ऑर्डर करने का विकल्प सेल में मिलेगा।

Amazfit BIP 5 Unity

अमेजफिट स्मार्टवॉच लाइनअप के इस मॉडल का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 7,999 रुपये रखा गया है लेकिन सेल के दौरान ग्राहकों को 37 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह वॉच केवल 4,999 रुपये में ऑर्डर की जा सकेगी।

Amazfit Balance

कंपनी के अल्ट्रा-प्रीमियम वियरेबल्स में से एक Amazfit Balance की कीमत वैसे तो 30,999 रुपये है। सेल के दौरान इस स्मार्टवॉच पर 29 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिलेगा और वॉच केवल 21,999 रुपये कीमत पर खरीदी जा सकेगी।

आपको बता दें, अमेजफिट जल्द भारतीय मार्केट में इसका नया स्मार्ट रिंग Amazfit Helio नाम से लॉन्च कर सकता है और संभव है कि इसे Amazon Prime Day Sale के दौरान लॉन्च किया जाए। यह रिंग टाइटेनियम अलॉय की होगी और इसमें टेक्सचर्ड डिजाइन मिल सकता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।