TCL Q6C Smart TV: Dolby Vision और Google TV के साथ आया धमाका, कीमत हैरान करेगी

TCL Q6C QD-Mini LED TV की कीमत
TCL Q6C QD-Mini LED TV की शुरुआती कीमत 679 यूरो (करीब 63,000 रुपये) रखी गई है, वहीं इसका टॉप मॉडल 2599 यूरो (लगभग 2,42,000 रुपये) में उपलब्ध है। इन्हें TCL की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा AO.com और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। कीमत के हिसाब से ये टीवी दमदार फीचर्स के साथ किफायती विकल्प पेश करते हैं।
TCL Q6C QD-Mini LED TV के फीचर्स
इस टीवी सीरीज में 55 इंच से 98 इंच तक के स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं। 144Hz रिफ्रेश रेट की वजह से ये गेमिंग और फास्ट-मूविंग कंटेंट के लिए बेहतरीन हैं। 1000 निट्स ब्राइटनेस और 5,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो इसे हर लाइटिंग कंडीशन में शानदार बनाते हैं। Dolby Vision IQ फीचर कमरे की रोशनी के हिसाब से HDR को ऑप्टिमाइज करता है, वहीं Halo Control बैकलाइट ग्लो को कम करता है। गेमिंग लवर्स के लिए इसमें गेम मास्टर मोड और 288Hz मोशन इंटरपॉलेटेड रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। AMD FreeSync Premium Pro की मदद से गेमिंग में लैग सिर्फ 10ms तक रहता है।
Google TV प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को क्लाउड गेमिंग और Netflix जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स का मजा मिलता है। साउंड के मामले में Onkyo 2.1 चैनल सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ ये टीवी इमर्सिव ऑडियो का अनुभव देते हैं। चाहे फिल्में हों या गेमिंग, ये टीवी हर तरह के यूजर के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।