Phantom v flip 5G : इस दिन लॉन्च होगा टेक्नो का पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन, डेट हुई कन्फर्म
Tecno flip smartphone : सैमसंग और मोटोरोला को टक्कर देने के लिए Tecno अपना पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, टेक्नो जल्द क्लैमशेल फोल्डेबल फोन सेगमेंट में शामिल होने वाला है। कंपनी अपन नए फोन Tecno Phantom V Flip को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ब्रांड ने आज फैंटम वी फ्लिप की लॉन्च डेट की घोषणा की है। टेक्नो का अपकमिंग फोन बाजार में पहले से मौजूद सैमसंग, मोटोरोला, ओप्पो के फोल्डेबल फ्लिप फोन से मुकाबला करेगा। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Phantom Fold V स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
Tecno Phantom V Flip फोन लॉन्च से पहले ही लीक और अफवाहों में सामने आ चुका है, जिससे इसकी खास डिटेल सामने आ चुकी हैं।
सितंबर में इस दिन को लॉन्च होगा फोन
टेक्नो 22 सितंबर को सिंगापुर में फैंटम वी फ्लिप को लॉन्च करेगी। कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। हालांक इनवाइट पोस्टर में कंपनी ने फैंटम वी फ्लिप के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें एक स्लिम प्रोफाइल डिजाइन देखने को मिलेगा।
कुछ दिन पहले ही फोन के रेंडर सामने आए थे। ये भी कहा जा रहा है कि टेक्नो इसी इवेंट में फैंटम वी फ्लिप के साथ मेगाबुक टी1 2023 14-इंच लैपटॉप भी लॉन्च करेगा।
फोन में मिलेगा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल
लीक हुए रेंडर के अनुसार, टेक्नो फैंटम वी फ्लिप में एक यूनिक रियर पैनल डिजाइन है जो इसे बाजार में मौजूद अन्य क्लैमशेल फोल्डेबल फोन से अलग करेगा।
इसमें एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें बाहरी रिंग पर दो कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट और अंदर की तरफ एक छोटा 1.39 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले लगा हुआ है। यह कैमरा डिजाइन बाजार में मौजूद अन्य फ्लिप फोन से बिल्कुल अलग है।
8GB रैम के साथ आएगा फोन
Tecno Phantom V Flip को पहले ही कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, इसके फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.75-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
अपकमिंग फोन को 8GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर से लैस और एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलने के लिए तैयार किया गया है।
Redmi का 4K डिस्प्ले और 24W साउंड के साथ 43 इंच का किफायती स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।