1. Home
  2. Gadget

नए फोन जैसा होगा अनुभव! OnePlus के पुराने फोन को जब मिलेगा नया अपडेट

नए फोन जैसा होगा अनुभव! OnePlus के पुराने फोन को जब मिलेगा नया अपडेट
बता दें कि, वनप्लस ने भारत में वनप्लस 11R की कीमत घटाकर सिर्फ 27,999 रुपये कर दी है। यह 12,000 रुपये की बड़ी कटौती है, क्योंकि यह स्मार्टफोन फरवरी 2023 में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

यह अपडेट स्मार्टफोन में OxygenOS 14.0.0.620 सॉफ्टवेयर वर्जन लेकर आया है। यह वनप्लस 10R 5G में तीन यूआई बदलाव लेकर आया है और जून महीने के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी अपडेट करता है।

नए अपडेट अपने साथ कौन-कौन सेम फीचर्स लेकर आया है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

वनप्लस 10R 5G ऑक्सीजनओएस 14.0.0.620 अपडेट चेंजलॉग

सिस्टम

  • अब आप क्विक सेटिंग्स में वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं।
  • अब आप अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए लॉक स्क्रीन पैटर्न बनाते समय ट्रैक न दिखाने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • अब आप फ्लोटिंग विंडो के साइज को उसके निचले हिस्से को खींचकर एडजस्ट कर सकते हैं और ऊपर की ओर स्वाइप करके मिनी विंडो को बंद कर सकते हैं।
  • सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए जून 2024 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को इंटीग्रेट करता है।
  • सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार करता है।

अपडेट केवल भारतीय यूजर्स के लिए

ध्यान देने वाली यह है कि यह अपडेट फिलहाल केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही जारी किया जा रहा है। और हमेशा की तरह, इसे अलग-अलग बैच में उपलब्ध कराया जाएगा, यानी कुछ यूजर्स को यह जल्दी मिल सकता है, तो कुछ को थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

अपडेट को मैन्युअल रूप से चेक करने के लिए, सेटिंग पेज पर जाएं, "अबाउट डिवाइस" सिलेक्ट करें और नीले रिबन पर क्लिक करें। यदि कोई अपडेट उपलब्ध है, तो आप इसे वहां से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

बग नजर आए, तो ऐसे करें रिपोर्ट

अगर आपको कोई बग नजर आता है, तो आप *#800# डायल करके और 'सब्मिट बग' ऑप्शन चुनकर उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। बग सबमिट करने का यह तरीका सिर्फ भारत में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

12,000 सस्ता हुआ वनप्लस 11R

बता दें कि, वनप्लस ने भारत में वनप्लस 11R की कीमत घटाकर सिर्फ 27,999 रुपये कर दी है। यह 12,000 रुपये की बड़ी कटौती है, क्योंकि यह स्मार्टफोन फरवरी 2023 में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

हालांकि यह थोड़ा पुराना है लेकिन 30,000 रुपये से कम की प्राइज रेंज में एक अच्छी डील है।

24 जून को भारत आ रहा वनप्लस का नया फोन

इसके अलावा, वनप्लस भारत में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट में 5,500 एमएएच की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

मिड-रेंज वनप्लस स्मार्टफोन 5W रिवर्स चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले भी होगा। स्मार्टफोन 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल भी ऑफर करेगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।