1. Home
  2. Gadget

10 जुलाई को होगा दमदार Moto G85 5G का धमाकेदार लॉन्च, 120Hz pOLED डिस्प्ले और 5G स्पीड से लैस!

10 जुलाई को होगा दमदार Moto G85 5G का धमाकेदार लॉन्च, 120Hz pOLED डिस्प्ले और 5G स्पीड से लैस!
Moto g85 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP का है, जो Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। 

अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो, Motorola अपने दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन moto g85 5G को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। ये फोन हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था और अब भारत में भी इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है। आइये इसके शानदार फीचर्स के बारे में जानते है।

फीचर्स

आइये इसके शानदार फीचर्स के बारे में जानते है Moto g85 5G के खास फीचर्स के बारे जानते है। इस फोन में आपको 6.67 इंच का FHD+ (2400×1080 pixels) कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट जैसी फीचर्स के साथ आता है।

ये डिस्प्ले 1600 निट्स तक की ब्राइटनेस दे सकता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आता है। गेमिंग के दौरान ये स्मूथ और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।

परफॉर्मेंस की बात करें, तो moto g85 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB या 12GB LPDDR4x रैम और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस स्मार्टफोन में आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और बैटरी

Moto g85 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP का है, जो Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड और

मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Moto g85 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 30W टर्बोचार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फास्ट चार्जिंग गेमिंग के दौरान भी फोन को जल्दी चार्ज करेगा।

अन्य फीचर्स

Moto g85 5G में Android 14 My UX के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सपोर्ट, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। ये फोन वाटर रेसिस्टेंट (IP52) है और तीन कलर वेरिएंट्स – कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन में उपलब्ध होगा।

उपलब्धता

Moto g85 5G भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये मिड-रेंज सेगमेंट में ही होगी। आप इसे Flipkart, Motorola India की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।