1. Home
  2. Gadget

5G का तूफान! Poco ला रहा है नया स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स दोनों में कमाल

5G का तूफान! Poco ला रहा है नया स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स दोनों में कमाल
POCO M6 Plus 5G में 6.79-इंच IPS डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, POCO M6 Plus 5G का मिड-बजट सेगमेंट का में एक शक्तिशाली फोन है। 

POCO ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में POCO M6 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था।अब, ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही देश में एक नया M-सीरीज़ स्मार्टफोन - POCO M6 Plus 5G को पेश करने वाली है।

फोन के लॉन्च से पहले अब भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन (BIS) पर देखा गया है।

अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता POCO M6 Plus 5G

POCO M6 Plus 5G का मॉडल नंबर 24065PC95I है। मॉडल नंबर में स्ट्रिंग 2406 नंबर शामिल है, जो बताता है कि हैंडसेट अगले महीने देश में लॉन्च हो सकता है।

इसके अलावा, POCO M6 Plus 5G की BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से और कुछ पता नहीं चलता है।

POCO M6 Plus 5G को Redmi Note 13R का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसलिए फोन में इन फीचर्स के होने की संभावना है।

POCO M6 Plus 5G फीचर्स

POCO M6 Plus 5G में 6.79-इंच IPS डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, POCO M6 Plus 5G का मिड-बजट सेगमेंट का में एक शक्तिशाली फोन है।

फोन 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में, POCO M6 Plus 5G एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस के साथ आ सकता आता है।

POCO M6 Plus 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होने की संभावना है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।