आईफोन में फास्ट चार्जिंग का इंतजार हुआ खत्म, इन मॉडल्स में मिलेगा यह शानदार फीचर
नए लीक्स में पता चला है कि इस लाइनअप के साथ ही आईफोन यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म होगा और उन्हें फास्ट चार्जिंग का फायदा मिलने वाला है। लीक्स में संकेत मिले हैं कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max बड़ा चार्जिंग अपग्रेड लेकर आ सकते हैं।
ऐपल डिवाइसेज में बेशक वायर्ड और Magsafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हो लेकिन चार्जिंग स्पीड के मामले में सबसे प्रीमियम आईफोन में 27W वायर्ड और 15W मैगसेफ चार्जिंग पर अटके हुए हैं।
अब संकेत मिले हैं कि चार्जिंग स्पीड के मामले में लेटेस्ट आईफोन्स को अपग्रेड मिलने वाला है। इसकी शुरुआत फिलहाल प्रो मॉडल्स के साथ की जा रही है और नॉन-प्रो मॉडल्स पहले जितनी ही चार्जिंग स्पीड ऑफर करेंगे।
वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों बेहतर
चाइनीज प्लेटफॉर्म ITHome की मानें तो इस साल लॉन्च होने जा रहे iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
इसके अलावा Magsafe वायरलेस चार्जिंग के साथ भी पहले के मुकाबले बेहतर 20W वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिलेगी। अगर इस लीक्स में सच्चाई है तो यह ऐपल आईफोन्स को मिले अब तक के बड़े अपग्रेड्स में से एक होगा।
याद दिला दें, iPhone 15 लाइनअप को चार्जिंग से जुड़े अपग्रेड के तौर पर USB टाइप-C पोर्ट दिया गया था और अब नए आईफोन भी यही कनेक्टिविटी पोर्ट ऑफर करेंगे। हालांकि, ऐपल का आधिकारिक मैगसेफ चार्जर 15W तक फास्ट चार्जिंग ही ऑफर करता है।
हालांकि, मौजूदा ऐपल आईफोन 15 लाइनअप केवल 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है और iPhone 16 कहीं बेहतर चार्जिंग स्पीड ऑफर करेगा।
इतनी बैटरी ऑफर करेगा नया लाइनअप
चार्जिंग स्पीड के अलावा iPhone 16 सीरीज बड़ी बैटरी क्षमता ऑफर करती है। लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी और iPhone 16 Pro a 3,355mAh बैटरी मिल सकती है।
इसके अलावा iPhone 16 में 3,561mAh क्षमता वाली बैटरी और iPhone 16 Plus में 4,006mAh बैटरी मिल सकती है।
नए डिवाइसेज में कंपनी AI पावर्ड फीचर्स, नए A18 Pro चिप के साथ बड़ी स्क्रीन और नया ऐक्शन बटन दे सकती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।