Best Laptops : बजट में आएंगे ये लेटेस्ट मॉडल के लैपटॉप्स, ऑनलाइन क्लासेज हो फिर ऑफिस का काम
Best Laptops : अगर आप ऑनलाइन क्लासेज या प्रोफेशनल काम के लिए लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बेस्ट लैपटॉप्स के बारे बताते हैं, जो इन दोनों कामों के लिए बेहतरीन शाबित होंगे।
आप अपने बजट के अनुसार लैपटॉप्स खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। आपको बजट के अनुसार ही रैम, प्रोसेसर और डिस्प्ले आदि मिलेगा। आइए आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लैपटॉप्स
डेल के Inspiron और Vostro लाइंस लैपटॉप्स बजट में आते हैं। Dell Inspiron 15 3000 सीरीज की कीमत करीब 29,500 रुपये है।
इसमें AMD Athlon Silver 3050U CPU, 4GB रैम, 15.6-इंच एचडी डिस्प्ले और 256GB M.2 PCIe SSD या 1TB हार्ड ड्राइव मिलती है।
हालांकि आपके बजट के अनुसार इसमें स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। जैसे 40,000 रुपये के बजट में 8GB रैम, AMD Ryzen 3 3250U सीपीयू और फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है।
Dell Vostro 15 3500
वहीं Dell Vostro 15 3500 सबसे कम बजट में उपलब्ध होता है।
इसमें 30,000 रुपये के बजट में इंटेल पेंटियम गोल्ड 7505 CPU, 4GB रैम और 1TB हार्ड ड्राइव, फुल-एचडी 15.6-इंच डिस्प्ले मिलते हैं।
अब अगर आप 10 हजार रुपये और खर्च कर देते हैं तो आपको इंटेल कोर i3 10th जनरेशन सीपीयू, 8GB रैम और एसएसडी स्टोरेज के लिए ऑप्शंस भी मिल जाएंगे।
HP Chromebook 14a
एचपी ने भी होम और बिजनेस यूजर्स के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रखे हैं।
इसकी 14s और 15s सीरीज होम यूजर्स के लिए काफी अच्छी है। आपको इसे ऑनलाइन खरीदने पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
वैसे आपको यही स्पेसिफिकेशन्स डेल इन्सपिरॉन 15 लाइन के साथ देखने को मिल जाते हैं।
आपको 40000 रुपये के बजट में AMD या इंटेल CPU, मैकेनिकल या फ़्लैश स्टोरेज और 8GB रैम मॉडल्स मिल जाएंगे।
एचपी के बिजनेस लाइन के लैपटॉप्स बजट में ठीक स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं।
आप G7 और G8 सीरीज के लैपटॉप्स को एक बार देख सकते हैं, जिसमें 30,000 से 40,000 रुपये के बीच में AMD Ryzen 3 और इंटेल 11th जनरेशन सीपीयू वाले लैपटॉप मिल जाएंगे।
lenevo laptop
आपको लेनोवो V14 और V15 सीरीज लैपटॉप्स 40,000 या ऑनलाइन इससे कम कीमत में ठीक डिजाइन और इंटेल 11th जनरेशन सीपीयू मिल जाएंगे।
वहीं अगर आप स्टाइलिश और पोर्टेबल तलाश कर रहे हैं तो आप Lenovo IdeaPad Slim 3i पर नजर डाल सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।