200MP कैमरे वाला ये 5G स्मार्टफोन 50% तक हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ये बंपर ऑफर
200 मेगापिक्सल के कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस धमाकेदार डील में 200 मेगापिक्सल के कैमरे वाला Infinix Zero Ultra सीधे 40 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 49,999 रुपये है, लेकिन डील में आप इसे डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपको 10 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।
दोनों डिस्काउंट के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 50% तक का हो जाता है। इस फोन को आप 1,055 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्पे्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है।
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर नें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर रही है।
इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 13जीबी तक की वर्चुअल रैम को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।
यह बैटरी 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।