बजट में आया ये 625W का सस्ता स्पीकर, इस दिवाली अब घर में रहेगी रौनक
दिवाली पर धूम मचाने के लिए दमदार स्पीकर खरीदने का प्लान है, तो Zebronics Juke bar 9550 Pro Dolby 5.2 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का दावा है कि Zebronics 9550 Pro Dolby 5.2 के लॉन्च करने के साथ ही वे डुअल वायरलेस सबवूफर्स और डुअल सैटेलाइट स्पीकर के साथ धमाकेदार 625W साउंडबार पेश करने वाला पहला भारतीय ब्रांड बन गया है।
स्पीकर की कीमत भी बजट में है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
मिलेगा 625W का साउंड आउटपुट
जेब-जूक बार 9550 प्रो डॉल्बी 5.2 साउंडबार एक "पावरहाउस" का काम करता है। इसमें तीन कंपोनेंट हैं। इसमें एक स्लीक साउंडबार है जिसमें तीन 75W ड्राइवर हैं, साथ ही डुअल वायरलेस सैटेलाइट भी हैं, जिनमें से हर एक का आउटपुट 75W है।
इसके अलावा, इसमें दो वायरलेस सबवूफर्स भी हैं, जिसमें से हर एक का आउटपुट 75W है, जिसके चलते इसमें कुल 625W का ओवरऑल साउंड आउटपुट मिलता है। इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए, इसमें डॉल्बी ऑडियो क्वालिटी मिलता है।
ट्रिपल-ड्राइवर साउंडबार और सैटेलाइट क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करने के लिए एक साथ काम करते हैं, जबकि सबवूफर्स पावरफुल बास की डेप्थ को इसमें जोड़ता है, जिसके डायनामिक और दमदार साउंड परफॉर्मंस मिलता है। इन खूबियों के साथ, यह होम एंटरटेनमेंट सेटअप आपके हर इवेंट में चार चांद लगाने की क्षमता रखता है।
ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
स्टाइलिश डिजाइन के साथ इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें RGB लाइट्स के साथ काफी खूबसूरत लगता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एचडीएमआई (ARC), ऑप्टिकल-इन, ऑक्स और यूएसबी मोड का सपोर्ट मिलता है, जिससे इसे वायरलेसली भी यूज किया जा सकता है और टीवी के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है।
साउंडबार का स्लीक बिल्ट के साथ आता है और इसमें ग्लॉसी फिनिश दी गई है। आप इसे दीवार पर भी टांग सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
नए ZEB-JUKE BAR 9550 Pro Dolby 5.2 की इंट्रोडक्टरी कीमत 19,999 रुपये है। इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी और यह अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उपलब्ध होगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।