1. Home
  2. Gadget

2499 रुपये में मिलेगी ये शानदार स्मार्टवाच, 7 दिन का देगी बैकअप

2499 रुपये में मिलेगी ये शानदार स्मार्टवाच, 7 दिन का देगी बैकअप
नई वॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन फीचर से लैस है। इसमें कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है।

नॉइज ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच- Noise ColorFit Caliber 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह लेटेस्ट वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसमें शानदार AMOLED डिस्प्ले के साथ हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर भी दिया गया है।

इसमें कंपनी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ भी दे रही है। नॉइज की इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये है। इसे आप कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इस नई स्मार्टवॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नई वॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले ऑल्वेज-ऑन फीचर से लैस है। इसमें कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। क्विक पेयरिंग के लिए वॉच में नॉइज ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

कंपनी इस नई वॉच में कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी दे रही है। इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट शामिल हैं। IP68 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस रेटिंग वाली इस वॉच में कंपनी 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दे रही है। 

वॉच में दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच एक बार चार्ज होने पर 7 दिन तक चल जाती है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह वॉच आराम से दो दिन तक जाती है।

वॉच में आपको नोटिफिकेशन डिस्प्ले, रिमाइंडर, अलार्म, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, कैल्कुलेटर और वेदर अपडेट जैसे अडिशनल फीचर भी मिलेंगे।

बताते चलें कि कंपनी ने हाल में अपनी लूना रिंग को भी लॉन्च किया था। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह एक फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस है, जो सिंगल चार्ज पर एक हफ्ते तक चल जाता है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img