1. Home
  2. Gadget

गर्मी से निजात दिलाएगा ये Ice Cooler, AC की जरूरत नहीं होगी!

गर्मी से निजात दिलाएगा ये Ice Cooler, AC की जरूरत नहीं होगी!
यह आइस कूलर बिजली की कम खपत कर शानदार हवा थ्रो करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ बढ़िया ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Ice Cooler For Summers : भारत में तपती गर्मी के टेम्परेचर ने हाफ सेंचुरी मार ली है। ऐसे में एसी या फिर एयर कूलर ही काम आते हैं। अगर आपके पास Air Conditioner खरीदना का बजट नहीं है और आप कूलर खरीदने की प्लानिंग में हैं तो आज हम आपको Ice Cooler के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह आइस कूलर बिजली की कम खपत कर शानदार हवा थ्रो करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ बढ़िया ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये टॉप आइस चैम्बर वाले कूलर…

Crompton Desert Air Cooler

यह कूलर 88 लीटर की वॉटर टैंक के साथ आता हैं। जिसकी कीमत 10,399 रुपये है, जो हनीपैड कॉम्ब के साथ आता है। साथ ही इसमें आइस चैम्बर भी मिलता है, जहां आप बर्फ के टुकड़े रख सकते हैं। इससे आप ठंडी हवाओं का फुल आनंद उठा सकते हैं।

Bajaj Desert Air Cooler

दूसरी लिस्ट में शामिल यह बजाज का एयर कूलर हैं, जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये तक की है। ये कूलर 115 लीटर का वॉटर टैंक के साथ आता है। साथ ही यह हेक्साकूल और टर्बोफैन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें आपको अलग से आइस चैंबर मिल रहा है, जिससे आपको ठंडी हवा का आनंद लें सकते हैं।

Orient Electric Air cooler

ये कूलर आइस चैम्बर के साथ आता हैं, जिसकी कीमत करीब 11 हजार रुपये की है। इसमें आपको 50 लीटर की कैपिसिटी साथ मिलती है। साथ ही यह 59 फीट की लंबी एयर थ्रो कर सकता है।

Havells Altima Desert Air Cooler

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत करीब 13 हजार रुपये की है। जो 70 लीटर के वॉटर टैंक साथ आती हैं। यह हेवी ड्यूटी कूलर है, जो दमदार हवा को फेंकता हैं। इससे आप भयंकर गर्मी में चलाकर ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।