ये है Samsung का अब तक का बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत मात्र 14,999
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Diwali Sale चल रही है और इस सेल में 15 हजार रुपये से कम कीमत पर Samsung का बेस्ट बजट स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है।
इस कीमत पर ग्राहक बड़े AMOLED डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा वाला Galaxy F34 5G ग्राहकों को मिल रहा है। इसपर बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी ने अपनी F-सीरीज के इस डिवाइस को 20,000 रुपये के करीब की शुरुआती कीमत पर पेश किया था लेकिन अब इसकी कीमत और भी कम हो गई है।
इस डिवाइस में प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है। इस डिवाइस पर कई बैंक ऑफर्स के अलावा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Galaxy F34 5G
फ्लिपकार्ट पर 6GB रैम वाले Galaxy F34 5G के शुरुआती वेरियंट की ओरिजनल कीमत 24,499 रुपये दिखाई गई है लेकिन यह 32 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 16,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए भुगतान करने पर 1,499 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
इसी तरह SBI कार्ड यूजर्स को भी 1500 रुपये की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर्स के साथ फोन की कीमत केवल 14,499 रुपये रह जाती है। पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए Galaxy F34 5G खरीदें तो इसपर 16,499 रुपये के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।
इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन और ऑर्किड वायलेट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy F34 5G में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ मिलता है। Galaxy F34 5G स्मार्टफोन में Exynos 1280 के साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है।
इसके अलावा Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 सॉफ्टवेयर स्किन भी मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 6000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।