1. Home
  2. Gadget

ये है 5G कनेक्टिविटी वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम

ये है 5G कनेक्टिविटी वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम
फेस्टिव सेल में चुनिंदा गेमिंग स्मार्टफोन्स डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जिनकी लिस्ट में Motorola से लेकर Xiaomi जैसे नाम शामिल हैं। 

स्मार्टफोन पर गेमिंग करना किसे अच्छा नहीं लगता? कहीं भी वक्त बिताना हो या फिर दोस्तों के साथ मिलकर मल्टी-प्लेयर गेम का हिस्सा बनना हो, पावरफुल परफॉर्मेंस वाले फोन के साथ आसानी से ऐसा किया जा सकता है।

अगर आपको लगता है कि गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने के लिए जेब ढीली करना जरूरी है तो ऐसा नहीं है। आप 15 हजार रुपये से कम कीमत में भी पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 

फेस्टिव सेल में चुनिंदा गेमिंग स्मार्टफोन्स डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, जिनकी लिस्ट में Motorola से लेकर Xiaomi जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा गेमिंग के वक्त नेटवर्क से जुड़ी दिक्कत ना हो, इसके लिए फोन में 5G कनेक्टिविटी होना जरूरी है।

हम ऐसे फोन्स एकसाथ लेकर आए हैं जिनमें पावरफुल प्रोसेसर और 5G कनेक्टिविटी मिलती है, साथ ही जिनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम है। 

Redmi Note 11T 5G

शाओमी के इस पावरफुल फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ 90Hz डिस्प्ले दिया गया है और MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

16MP सेल्फी कैमरावाले फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है और इसे डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Infinix Note 30 5G

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.78 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है।

इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। इसमें 108MP डुअल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत सेल में 14,699 रुपये हो गई है। 

Motorola Moto G32

मोटोरोला डिवाइस में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।

इसके बैक पैनल पर 50MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 11,399 रुपये है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।