ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आपको दीवाना बनाने आ रहा Redmi का ये धांसू स्मार्टफोन, कीमत भी होगी आपके बजट में
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) अपने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए आये दिन नए – नए फीचर्स वाले हैंडसेट लेकर आती रहती है। रेडमी के फोन को यूजर्स द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है।
रेडमी के हैंडसेट सस्ते होने के साथ ही काफी दमदार भी होते हैं। आपको मार्केट में रेडमी के कई जबरदस्त फीचर्स वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। यदि आप रेडमी के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 13R Pro को बहुत जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसे अब चीन टेलीकॉम वेबसाइट स्पॉट किया गया है। Redmi Note 13R Pro को तीन कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है। हैंडसेट में 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन Redmi Note 12R Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
तो आइये स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स पर एक नजर डालते हैं
Redmi Note 13R Pro : संभावित कीमत
चीन टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 13R Pro के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) हो सकती है। हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
Redmi Note 13R Pro: संभावित स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार, आगामी रेडमी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा। इसमें 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया जायेगा। लिस्टिंग में प्रोसेसर का कोडनेम MT6833P है, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC चिप से लैस होगा। फोन 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 13आर प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है,जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जायेगा।
जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस का इस्तेमाल किया गया है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।