1. Home
  2. Gadget

धांसू लुक के साथ आया Vivo का 100W वाला दमदार स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

धांसू लुक के साथ आया Vivo का 100W वाला दमदार स्मार्टफोन, देखें फीचर्स
फोन में प्रोसेसर के तौर पर 3.25GHz पीक क्लॉक स्पीड वाला नया मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिप का इस्तेमाल किया गया है।

 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए अपनी फ्लैगशिप Vivo X100 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। ये सीरीज पिछले काफी दिनों से खबरों में बना हुआ था।

इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो दोनों में मिलता जुलता फीचर्स शामिल किया गया है।

खासकर लुक के मामले में। फोन को ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वीवो एक्स100 प्रो में बेहतर कैमरा सेंसर, बड़ी बैटरी और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल रही है। तो आईये स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Vivo X100, X100 Pro specifications

डिस्प्ले: दोनों फोन 6.78-इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले शामिल किया गया है।

प्रोसेसर: दोनों फोन में प्रोसेसर के तौर पर 3.25GHz पीक क्लॉक स्पीड वाला नया मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिप का इस्तेमाल किया गया है।

कैमरा: विवो X100 में फोटोग्राफी के लिए 50MP मुख्य कैमरा, 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। जबकि, Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में

फोटोग्राफी के लिए 50MP 1-इंच मुख्य कैमरा सेंसर, 50MP 4.3X पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है। दोनों फोन 100X डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट करते हैं जबकि प्रो मॉडल 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

बैटरी: वीवो X100 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी मौजूद है।

चार्जिंग: Vivo X100 में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है, जबकि Vivo X100 Pro में 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

ओएस: डिवाइस एंड्रॉइड 14 के शीर्ष पर ओरिजिनओएस 4 स्किन की सुविधा से लैस है।

फ्रंट कैमरा : फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo X100, X100 Pro price

वीवो X100 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,671 रुपये) है। 16GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 49,098 रुपये) है। डिवाइस के 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,524 रुपये) और (लगभग 57,092 रुपये) है।

LPDDR5T रैम तकनीक के साथ 16GB + 1TB की कीमत CNY 5,099 (लगभग 59,157 रुपये) है। Vivo X100 Pro कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 4,999 (लगभग 57,997 रुपये) है, CNY 5,299 (लगभग 60,516 रूपए) और CNY 5,999 (लगभग 68,514 रुपये) है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।