Vivo का धमाका! 32MP फ्रंट कैमरे वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च, सेल्फी प्रेमी हो जाएंगे खुश
वीवो मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Vivo V40 Lite है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
इसी बीच टिपस्टर सुधांशु अंभोरे और 91 मोबाइल्स ने इस अपकमिंग फोन के यूरोपियन वेरिएंट के फोटो को लीक कर दिया है। यह फोन दिखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है।
इसे कंपनी मार्केट में वीवो V30 लाइट के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फोन की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्टैंडर्ड वीवो V40 से सस्ता होगा।
शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार फोन स्लिम बेजल्स, सेंटर पंच-होल और कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के राइट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।
देखने से पता चल रहा है कि फोन का मिडिल फ्रेम प्लास्टिक का है, ताकि डिवाइस की कीमत को कम रखा जा सके। फोन के रियर पैनल पर कंपनी ऑरा स्मार्ट लाइट के साथ बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
इसमें कंपनी तीन कैमरे देने वाली है। फोन वाइट और मरून कलर ऑप्शन में आएगा। खास बात है कि मरून कलर ऑप्शन वाले वेरिएंट में कंपनी टेक्सचर्ड ड्यूल टोन डिजाइन देने वाली है।
टिपस्टर के अनुसार फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 399 यूरो (करीब 35,900 रुपये) हो सकती है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन OIS लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है।
वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। वीवो के इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।