1. Home
  2. Gadget

Vivo का दमदार बजट स्मार्टफोन: 5000mAh बैटरी और 3GB रैम, ₹8,999 से शुरू!

Vivo का दमदार बजट स्मार्टफोन: 5000mAh बैटरी और 3GB रैम, ₹8,999 से शुरू!
वीवो Y16 मोबाइल 26 सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। जिसमें आप को रैम 3 जीबी, 32 जीबी स्टोरेज, बैटरी क्षमता में 5000 एमएएच मिल जाती है।

Vivo Top 3GB Ram Phone : देश में जबरदस्त फोन को लॉन्च करने वाली विवो है, तो वही कंपनी आईपीएल की ऑफिसियल स्पॉनसर रही है, जिससे कंपनी के पास में ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिवाइस की लिस्ट मौजूद है, जिससे यहां पर आप के लिए कंपनी के 3 जीबी रैम वाले फोन की लिस्ट लाए है, जो खास होने वाली है, तो चलिए यहां पर आप को बताते है।

वीवो Y16 कीमत ₹8,999

वीवो Y16 की  शुरुआती कीमत ₹ 8,999 है, जिससे ग्राहकों के लिए वीवो Y16 की सबसे कम कीमत ₹ 8,999 अमेजन पर है, आप के लिए वीवो Y16 एक बढ़िया फोन है। जिसमें Octa core (2.3 GHz, Quad core)  प्रोसेसर है। 

वीवो Y16 मोबाइल 26 सितंबर 2022 में लॉन्च हुआ था। जिसमें आप को रैम 3 जीबी, 32 जीबी स्टोरेज, बैटरी क्षमता में 5000 एमएएच मिल जाती है।

तो  वही इस डिवाइस में Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope Sensor सेंसर भी दिए गए हैं। 

कनेक्टिविटी फीचर्स में फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट के साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

Vivo Y12A कीमत ₹10,500

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y12A स्मार्टफोन 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। नए Vivo Y12A के सिंगल 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,500 रुपये है।

इसमें Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर और फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y12A में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

वीवो वाई02 स्मार्टफोन कीमत ₹ 7,700

इसमें 6.51 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) मिलती है, तो वही स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

वीवो का यह बजट फोन 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है।

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर एक गोल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। सामने पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

वीवो वाई02 में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y02 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी 2.0 के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वीवो वाई02 स्मार्टफोन की कीमत 7,700 रुपये है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।