1. Home
  2. Gadget

22 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा Vivo का ये स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP कैमरा

 22 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा Vivo का ये स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP कैमरा
फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा और 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। फोन सिर्फ 7.4 एमएम पतला होगा।

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि भारत में इस फोन को 22 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। कंपनी इस फोन को गोल्ड कलर वेरिएंट में टीज कर चुकी है। कहा जा रहा है कि फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। कितनी होगी कीमत और क्या है वीवो के अपकमिंग फोन में खास, चलिए जानते हैं।

Vivo T2 Pro 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

वीवो के अपकमिंग फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा और 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा।

फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा और 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। फोन सिर्फ 7.4 एमएम पतला होगा।

इतनी हो सकती है Vivo T2 Pro 5G की कीमत

91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Vivo T2 Pro की कीमत भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO Z7 Pro के समान हो सकती है। बता दें कि iQOO Z7 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि इसके  8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। 

पिछले मॉडल Vivo T1 Pro 5G में क्या खास

अपकमिंग Vivo T2 Pro 5G को पिछले साल आए Vivo T1 Pro 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि Vivo T1 Pro 5G मई 2022 में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच ओएस 12 के साथ आया था।

फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच फुल एचडी प्लस (1080x2404 पिक्सेल) AMOLED डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।