1. Home
  2. haryana

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: हरियाणा और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, यूपी में कल होगी मानसून की पहली बारिश

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: हरियाणा और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, यूपी में कल होगी मानसून की पहली बारिश
14 June, 2023 Ka Mausam Kaisa Rahega: राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, यूपी और राजस्थान में 15 जून से आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना भी बढ़ रही है. मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं चलने और समुद्र के बीच से ऊंची लहरें उठकर किनारे से टकराने की खबरें सामने आई हैं।

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: देश में मॉनसून ने भले ही दस्तक दे दी है। दो दिन देर से ही सही लेकिन केरल में हुई बारिश के साथ उसने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है।

हालांकि इसके पूरे भारत में छाने में अभी देरी है। देश के कई राज्य ऐसे हैं जो 3-4 दिन हीट वेव का सामना करेंगे।

दूसरी ओर बिपरजॉय तूफान भी 15 जून को विकराल रूप धारण कर सकता है। ऐसे में इन राज्यों के लोगों को बाहर निकलने से पहले खास ख्याल रखना होगा।

देश के कई राज्यों में मौसम फिर से सुहावना हो सकता है और झुलसाती गर्मी से राहत मिल सकती है।

आइए आपको बताते हैं आने वाले 3-4 दिनों में हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार Haryana Aaj Mausam Kaisa Rahega

Weather Forecaste of Haryana

मौसम वैज्ञानिकों (Weather Forecaste of Haryana) की मानें तो 14 जून को बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी (Clouds and Rain in Haryana) हो सकती हैं। पिछले 3 दिन तो काफी गर्म रहे पर जून में आगे अब लू की संभावना नहीं है। विज्ञानियों की तरफ से लगातार ऐसे मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की सकती है। 15 जून को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मौसम 14 जून तक परिवर्तनशील रहेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ के इस दौरान आने के कारण राज्य के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र में कहीं-कहीं हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश Uttar Pradesh Aaj Mausam Kaisa Rahega

Uttar Pradesh Aaj Mausam Kaisa Rahega

यूपी (UP Aaj Mausam) में मॉनसून का इंतजार खत्म होने जा रहा है। यहां मॉनसून की पहली बारिश कल होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में कल मानसून दस्तक दे रहा है. जिसके चलते यूपी के प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, आगरा, उन्नाव, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ और झांसी में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां मौसम ठंडा रहेगा. इन जिलों में 40 के रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. उधर, बिपरजॉय साइक्लोन के भी गंभीर स्थिति में बदलने की वजह से भी कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि बिपरजॉय साइक्लोन का असर यूपी में देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग ने यूपी में मॉनसून के पहुंचने की संभावित तारीख भी बताई है।

बिहार में चलेंगी हीटवेव Bihar Aaj Mausam Kaisa Rahega

बिहार (Bihar Aaj Mausam) में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में लोग धूप से परेशान थे। लेकिन, मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि ये राहत थोड़े समय की ही होगी। इसके बाद बिहार में फिर से हीटवेव शुरू हो जाएगी।

हाई टेंपरेचर के कारण उन लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों का सामना करने वाले लोगों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में 15 जून को तेज बारिश की संभावना Rajasthan Aaj Mausam Kaisa Rahega

Rajasthan Aaj Mausam Kaisa Rahega

राजस्थान (Rajasthan Aaj Mausam) में चक्रवात बिपरजॉय का असर 15 जून से दिखने लगेगा। राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्से में इस तूफान के कारण बारिश देखने को मिल सकती है। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा, गांधीधाम जाने वाली वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द किया है। 

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह ये चक्रवात गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में डीप डिप्रेशन और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में कन्वर्ट होगा। इसके असर से इन एरिया में एक-दो दिन भारी बारिश होगी। इस चक्रवात से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है। हालांकि 12 जिलों में इसका खतरा बना रहेगा। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।