1. Home
  2. haryana
  3. Ambala

Ambala News: अम्‍बाला में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जोरों पर, काउंटिंग सेंटर स्टॉफ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Ambala News: अम्‍बाला में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जोरों पर, काउंटिंग सेंटर स्टॉफ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अम्बाला जिले में चार जगह होगी अम्बाला लोकसभा चुनाव की मतगणना। डीसी डॉ. शालीन ने लिया मतगणना केंद्रों की तैयारियों का जायजा, एआरओ को दिए दिशा निर्देश।

अम्बाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने शुक्रवार को जिले में बनने वाले चारों मतगणना केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एआरओ को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना केंद्र पर बनाए गए परिसर, वहां लगने वाले सीसीटीवी, मीडिया सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था, आने-जाने के रास्ते आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

डीसी डॉ. शालीन ने सबसे पहले अम्बाला शहर विधानसभा के मतगणना केंद्र ओपीएस स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्र में की गई अस्थाई निर्माण का जायजा लिया, जिसके अंदर मतों की गिनती की जानी है। उन्होंने पूरे परिसर के चारों तरफ कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

एसडी कॉलेज अम्बाला कैंट में होगी बैलेट पेपर की मतगणना

डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि पूरे अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के बैलेट पेपर की काउंटिंग एसडी कॉलेज, अम्बाला कैंट में की जाएगी। इसके लिए एसडी कॉलेज में अलग से व्यवस्था की गई है। बैलेट पेपर काउंटिंग के लिए अलग से कमरे का चयन किया गया है, जहां यह कार्य संपन्न होगा। इसके लिए ईवीएम स्टॉफ से अलग स्टॉफ नियुक्त किया गया है।

विधानसभा अनुसार काउंटिंग राउंड

  1. अम्बाला सिटी विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में होगी।
  2. अम्बाला कैंट विधानसभा की मतगणना 14 राउंड में होगी।
  3. नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना 16 राउंड में होगी।
  4. मुलाना विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में होगी।

उन्होंने कहा कि पूरे परिसर में सीसीटीवी का 360 डिग्री व्यू आना चाहिए ताकि आसानी से उसे देखा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने यहां स्क्रीन की लोकेशन को लेकर भी जगहों का चयन किया। इसके बाद उन्होंने अम्बाला कैंट विधानसभा के मतगणना केंद्र एसडी कॉलेज, अम्बाला कैंट का दौरा किया। यहां उन्होंने काउंटिंग स्टॉफ को आवश्यक हिदायतें दी। यहां मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए।

डीसी डॉ. शालीन ने इसके उपरांत नारायणगढ़ विधानसभा के मतगणना केंद्र बीपीएस प्लेनेटोरियम स्कूल, अम्बाला कैंट का दौरा किया। यहां काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग स्टॉफ के रास्ते को लेकर कुछ हिदायतें दी। उन्होंने काउंटिंग स्टॉफ को बेहतर तरीके से मतगणना का कार्य करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

इसके बाद उन्होंने मुलाना विधानसभा के मतगणना केंद्र डीएवी स्कूल, रिवर साईड, अम्बाला कैंट का दौरा किया। यहां आब्जर्वर के बैठने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, काउंटिंग टेबल आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी डॉ. शालीन ने सभी स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी की फुटेज को भी स्वयं देखा। इसके साथ-साथ उन्होंने स्ट्रॉगरूम की सिक्योरिटी का भी जायजा लिया।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।