Ambala News: अनिल विज दे रहे नाराज रहने के संकेत, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिए संकेत
अंबाला। हरियाणा में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद नई कैबिनेट का गठन भी हो चुका है। नई कैबिनेट में भाजपा ने अपने चार पूर्व मंत्रियों को जगह नहीं दी गई लेकिन सबसे बड़ा चेहरा और नाम अनिल विज का है जिनकी नाराजगी नई कैबिनेट के गठन के बाद भी बरकरार रहने के संकेत मिल रहे हैं।
बेशक अनिल विज लगातार कह रहे हैं कि वह किसी से नाराज नहीं है लेकिन गए बगाहे सोशल मीडिया में पोस्ट से साफ नजर आ रहा है कि वह अब भी नाराज हैं। इसी कड़ी में अनिल विजय ने वीरवार को एक बार सोशल मीडिया पर फिर से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि "कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा"। इसके बाद से ही एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में यह बहस छिड़ गई कि विज की नाराजगी कम नहीं हुई है वहीं दूसरी तरफ यह भी सामने आ चुका है कि भाजपा हाई कमान भी अब उनको मनाने के मूड में कतई नहीं है।
सीएम बोले विज हमारे आदरणीय
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की नाराजगी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अनिल विज नाराज नहीं हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनिल विज आदरणीय हैं, हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन मिलता है। उनका आशीर्वाद पहले भी था, अब भी है। मैं उनके पास जाऊंगा और चाय पीकर आऊंगा। साथ में उनका आशीर्वाद भी लूंगा
अब तक नए सीएम और विज की नहीं हुई मुलाकात
गौरतलब है कि नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक नायब सिंह सैनी और अनिल विज की मुलाकात नहीं हुई है। मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी मंगलवार को जब पहली बार अंबाला पहुंचे तो चर्चा छिड़ गई कि वह अनिल विज से मुलाकात करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री का काफिला अंबाला कैंट से होते हुए करनाल की तरफ निकल गया और उन्होंने विज से मुलाकात नहीं की।
इस पर विज ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आते तो मैं उन्हें चाय पिलाता। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कैबिनेट विस्तार को लेकर 3 दिन पहले अपनी चुप्पी तोड़ी थी। विज ने कहा था कि कैबिनेट विस्तार को लेकर मुझे मालूम नहीं। न मुझे किसी ने बताया, न किसी ने मुझसे संपर्क किया।
मनाने की बात नहीं है, मैं रूठा हुआ नहीं हूं। लेकिन साथ ही वो ये भी कह चुके हैं कि सीएम के शपथ ग्रहण के बाद मेरे से आज तक किसी ने कोई बात नहीं की है। मैंने विधानसभा सेशन भी अटेंड किया है जहां सब मौजूद थे, मेरे साथ किसी ने कोई बात नहीं की। जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं, अच्छी सरकार चलाएंगे। नायब सिंह सैनी हमारा छोटा भाई है, हमें उम्मीद है वह बेहतरीन काम करेंगे।
Kurukshetra News: केयू ने जारी की यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।