चुनाव से पहले बीजेपी सरकारी की बड़ी-बड़ी घोषणाएं, होंगी 50 हजार से ज्यादा नई भर्तियां, बिजली बिल पर नहीं लगेगा सरचार्ज
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की बीजेपी सरकारी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है। इसी बीच करनाल पहुंचे सीएम नायब ने कहा है कि आने वाले समय में हरियाणा 50 हजार से ज्यादा नई भर्तियां की जाएगी।
हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि किन विभागों में ये भर्तियां होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में कई अहम फैसले लिए है।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी प्रदेश सरकार का पूरा फोकस है।
इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर वर्ग की चौपालों के निर्माण पर भी सरकार की ओर से कराया जाएगा। इसके लिए 900 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है,जो जल्द ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में पहुंच जाएगी।
बिजली बिल पर नहीं लगेगा सरचार्ज
बता दें कि सीएम नायब सैनी करनाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों ने शिरकत की। इसके साथ ही उन्होंने कई घोषणाएं भी की है।
इनमें से एक बिजली बिल में से सरचार्ज माफ करने की भी है।
सीएम ने कहा है कि जिन परिवारों का बिजली कनेक्शन दो किलोवाट तक है। उनके बिजली के बिल पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा। इससे प्रदेश के लाखों परिवारों को फायदा मिलेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।