1. Home
  2. haryana

भिवानी : धनाना में पेट्रोल पंप लूट का मामला, पुलिस ने बदमाशों की शुरू की तलाश

भिवानी : धनाना में पेट्रोल पंप लूट का मामला, पुलिस ने बदमाशों की शुरू की तलाश
सदर पुलिस ने इस संबंध में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व आर्म्ज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

भिवानी मार्ग पर गांव धनाना के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात मंगलवार रात साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच हुई।

वारदात के दौरान सेल्समैन से नकदी छीनने के बाद बदमाश पंप पर खड़ी उसकी बाइक भी ले भागे और मोबाइल फोन भी छीन लिया।

सदर पुलिस ने इस संबंध में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट व आर्म्ज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

सदर पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ेसरा निवासी रिंकू ने बताया कि वह भिवानी मार्ग पर गांव धनाना के समीप स्थित भारत एनर्जी इंटरप्राइजिज के न्यारा पेट्रोल पंप पर पिछले डेढ़ साल से बतौर सेल्समैन काम कर रहा है। मंगलवार रात को पंप पर दूसरे सेल्समैन सोमबीर जो उसी के गांव का है। उसके साथ पंप की मशीन बंद कर हिसाब जोड़कर 17488 रुपये का कैश गिनकर दराज में रखकर ताला बंद कर दिया था।

वह कमरे में सो रहा था और दूसरा सेल्समैन सोमबीर बाहर कुर्सी डालकर अपना फोन देख रहा था। इसी दौरान बाहर से उसे आवाज सुनाई दी। उसने उठकर देखा तो तीन नकाबपोश बदमाश जिन्होंने अपने मुंह पर सफेद रंग का कपड़ा बांध रखा था और हाथों में पिस्तौल और चाकू लेकर कमरे में घुस गए।

उन्होंने सोमबीर और उसकी गर्दन पर चाकू और पिस्तौल लगा दिया। बदमाशों ने कहा कि जो कुछ कैश व कीमती सामान है उन्हें निकाल कर दे दें। तीसरे युवक ने जबरदस्ती चॉबी उसकी जेब से निकाली और फिर दराज से 17488 रुपये कैश लूट लिया।

इसके बाद बदमाशों ने पूछा कि बाहर खड़ी बाइक किसकी है। इस पर उसने डर के मारे अपनी चॉबी दे दी। उन दोनों को आरोपी अटोमेशन वाले कमरा में ले गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ दिया। उस कमरे में बंद कर सेल्समैन की बाइक लेकर बदमाश भाग गए।

किसी तरह कमरे से बाहर निकल थोड़ी दूर होटल पर पहुंचकर सेल्समैन ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सदर पुलिस ने मौका मुआयना कर इस संबंध में तीन बदमाशों के खिलाफ लूट व आर्म्ज एक्ट के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।