1. Home
  2. haryana

Coronavirus: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज इतने बढ़ गए मरीज

Coronavirus: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज इतने बढ़ गए मरीज
Covid Cases in Haryana: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटाें में कोरोना के898 से अधिक नए केस मिले हैं। पॉजिटिविटी दर 14.28% रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीज 4339 है और अभी तक मरने वालाें की कुल संख्या 10,722 हो चुकी है।

Coronavirus cases in Haryana: हरियाणा में कोरोना थमता नजन नहीं आ रहा। गत दिनों से कोरोना के केसों में वृद्धि नजर आ रही है। छह मौतों के बाद आज कोरोना से 7वीं मौत का मामला भी सामने आया है। बता दें कि 7वीं मौत पंचकूला में हुई है।

गुरुग्राम में सबसे अधिक केस

हरियाणा की जिला गुरुग्राम की हालात में अभी भी सुधार नजर नहीं आया है, यहां स्थिति अब भी बद से बदतर है। पूरे प्रदेश में यहां सबसे अधिक संक्रमण के 461 नए केस मिले हैं।

जानिए इन जिलों में इतने केस आए

जहां पूरे हरियाणा में सबसे अधिक गुरुग्राम में 461 आए हैं वहीं दूसरे नंबर पर जिला फरीदाबाद है जहां 134 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही करनाल में 43, सोनीपत में 23, पंचकूला में 35, यमुनानगर में 47, जींद में 31, पानीपत में 19, कुरुक्षेत्र-अंबाला-रेवाड़ी में 11-11-11, हिसार में 6, सिरसा में  3, पलवल में 4, फतेहाबाद-महेंग्रगढ़ में 2-2 नए मामले सामने आए हैं।

मई में स्थिति हो सकती है गंभीर

वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि जिस तेजी से प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उससे मई में कोरोना की एक और लहर आने की आशंका है।

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी का कहना है कि सावधानी ही कोरोना के बचाव है। लगातार अपने हाथों को धोते रहें, अपनी नाक, मुंह, आंखों को छूने से बचें और जितना संभव हो सकते उतना भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

जानिए कल थे देश भर में इतने केस

कल 9111 नए कोरोना के केस आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इससे पहले 10,093 और शनिवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे।

सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को सामने आए थे जिसने एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया था।

इस दिन मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक था यानि इस दिन 29 लोगों ने दम तोड़ा था।

अपने हाथों को बार-बार धोएं

आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें।

अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।

लोगाें से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें

COVID-19 मानव संपर्क के माध्यम से फैलता है, अगर कोई छींकता है, खांसता है तो वायरस हवा में आज जाते हैं जिसके संपर्क में आने से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं।

इसलिए लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें।

बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं

वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके।

मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।

यात्रा करने से बचें

जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक ​​कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub