1. Home
  2. haryana

Faridabad Murder Mystery: प्रेमी के साथ मिलकर 3 बच्चों की मां ने की पति की हत्या, जानें पुलिस ने कैसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

Faridabad Murder Mystery: प्रेमी के साथ मिलकर 3 बच्चों की मां ने की पति की हत्या, जानें पुलिस ने कैसे सुलझाई मर्डर मिस्ट्री
Faridabad Latest Crime News: 2 अगस्त को आरोपी बंटी, राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया. जहां पर दोनों शराब पीने लगे. जब राकेश नशे में पूरी तरह से बेसुध हो गया तो आरोपी बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर के पीछे ईंट मारकर नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद राकेश की पत्नी यानी आरोपी महिला ने योजना के तहत अपने पति राकेश के गुम होने की सूचना 3 अगस्त को बीपीटीपी थाने में दी.

Haryana News, Faridabad Murder Mystery: अभी तक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बंटी का मृतक राकेश की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. राकेश अपनी पत्नी को आरोपी बंटी से मिलने से रोकता था. दोनों आरोपियों ने राकेश को अपने रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 अगस्त को आरोपित महिला को गांव खेड़ी कलां से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी

फरीदाबाद में 3 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपी पत्नी ने पुलिस थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. लेकिन, जब क्राइम ब्रांच हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी तो आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी पर शक की सुई गई, जिसके बाद हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की गई. इस दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की. फिलहाल कोर्ट ने आरोपियों को 27 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 

हरियाणा के फरीदाबाद में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. 3 अगस्त को फरीदाबाद के खेड़ी कलां गांव से राकेश नाम के व्यक्ति के गुम होने के मामले को डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने मृतक की पत्नी और स्कूल में मृतक की पत्नी के साथ काम कर रहे बंटी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की.

राकेश की हत्या करने की बात कबूल की

इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर राकेश की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके प्रेमी बंटी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को 27 अगस्त तक पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है.

वहीं, मामले को लेकर एसीपी क्राइम अमन यादव ने शनिवार को बताया कि, हत्या मामले में मृतक की पत्नी (उम्र- 32 वर्ष) और बंटी (उम्र- 38 वर्ष)को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बंटी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के अडिंग गांव का रहने वाला है. वर्तमान में ओल्ड फरीदाबाद में रह रहा था. मृतक की पत्नी और आरोपी महिला फरीदाबाद के खेड़ी कलां एरिया में रहती है.

बंटी और राकेश की पत्नी का प्रेम प्रसंग

मृतक राकेश पिछले एक साल से निजी स्कूल की बस पर कंडक्टर की नौकरी करता था. उसी स्कूल में आरोपी बंटी पिछले 7 साल से कर रहा था, जबकि आरोपी महिला पिछले चार-पांच साल से स्कूल में हाउसकीपिंग का काम कर रही थी. आरोपी बंटी और मृतक राकेश की पत्नी का आपस में प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते मृतक राकेश की पत्नी ने प्रेमी बंटी के साथ मिलकर अपने पति राकेश की हत्या करने की योजना बनाई.

ऐसे राकेश को मारा 

2 अगस्त को आरोपी बंटी, राकेश को अपने साथ शराब पिलाने के बहाने से आगरा कैनाल नहर के पास ले गया. जहां पर दोनों शराब पीने लगे. जब राकेश नशे में पूरी तरह से बेसुध हो गया तो आरोपी बंटी ने मौका देखकर राकेश के सिर के पीछे ईंट मारकर नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद राकेश की पत्नी यानी आरोपी महिला ने योजना के तहत अपने पति राकेश के गुम होने की सूचना 3 अगस्त को बीपीटीपी थाने में दी.

ऐसे हुआ बंटी पर शक 

वहीं, पुलिस जब इस मामले की जांच में जुटी और इस सिलसिले में पूछताछ शुरू की गई तो पुलिस को स्कूल में काम करने वाले आरोपी बंटी पर शक हुआ. जांच के आधार पर पुलिस ने 17 अगस्त को आरोपी बंटी को चंदीला चौक भुडना से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करने के बारे में पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बंटी को अदालत में पेश कर 27 अगस्त तक रिमांड पर ले लिया है.

 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub