1. Home
  2. haryana

Faridabad News: हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क बंद, जानें ट्रैफिक का नया प्लान

Faridabad News: हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क बंद, जानें ट्रैफिक का नया प्लान
Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क निर्माण शुरू, 2 महीने तक यातायात प्रभावित रहेगा। एक लेन बंद, भारी वाहनों पर रोक। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। लंबे समय से खराब सड़क की मांग पूरी होगी, औद्योगिक क्षेत्र को राहत मिलेगी।
Faridabad News Traffic Advisory due to road construction work: फरीदाबाद में सड़क निर्माण का बड़ा कदम उठाया गया है। हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क बनाने का काम शुक्रवार से शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के चलते अगले 2 महीने तक इस रास्ते पर यातायात में रुकावट रहेगी। एक लेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरी लेन से दोनों तरफ के वाहन चल सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस रास्ते का इस्तेमाल कम करने की अपील की है और एक एडवाइजरी भी जारी की है ताकि वाहन चालक पहले से अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

Faridabad Traffic Advisoryभारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक रहेगा धीमा

यह सड़क निर्माण कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की देखरेख में हो रहा है। पहले महीने में एक लेन को तैयार किया जाएगा, जिस दौरान दूसरी लेन से यातायात चलता रहेगा। इसके बाद दूसरी लेन का काम शुरू होगा और पहली लेन को खोल दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी है। यातायात थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि निर्माण के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। साथ ही, इस रास्ते पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रखी जाएगी ताकि कोई हादसा न हो।

लोगों की पुरानी मांग होगी पूरी

यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी। बारिश के दिनों में जलभराव की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं देते थे, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती थी। इस रास्ते के आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही भी खूब होती है। स्थानीय लोगों और उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों ने कई सालों से इस सड़क को ठीक करने की मांग की थी। अब निर्माण शुरू होने से सभी को उम्मीद है कि इससे रोजमर्रा की यात्रा आसान और सुरक्षित हो जाएगी।

Shambhu border News: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर इंटरनेट बंद, किसान नेताओं की हिरासत से बवाल!


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub