Gurugram News: साइबर ठगों की ऐशगाह बनता गुरुग्राम, पांच साल में हरियाणा में साइबर ठगी के मामले 11 गुना बढ़े

Haryana News Post (चंडीगढ़ ब्यूरो)। हरियाणा में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी दल व विपक्षी पार्टियां आमने सामने हैं। विधानसभा सत्र में भी निरंतर बढते अपराध की घटनाओं और लॉ एंड ऑर्डर की स्थित को लेकर निरंतर खींचतान रहती है। पिछले कुछ महीनों में साइबर क्राइम की घटनाओं में तो व्यापक स्तर पर बढ़ोतरी होने से पुलिस व आमजन की चिंता में खासा इजाफा हुआ है।
हरियाणा के मेवात इलाके तो साइबर क्राइम की घटनाओं के चलते देश भर में दूसरे जामताड़ा के नाम से जाना जाने लगा है। आंक[ में सामने आया है कि पांच साल की अवधि में हरियाणा में साइबर क्राइम के मामलों में 11 गुना तक बढ़ोतरी हुई है जिसके स्थिति की गंभीरता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
साल 2019 में हरियाणा में साल भर में साइबर क्राइम की 9900 घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं तो वहीं साल 2023 में एक साल से भी कम समय की अवधि में साइबर ठगी के एक लाख से भी ज्यादा मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। ये भी बता दें कि पिछले कुछ महीने में पुलिस ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार रेड भी की हैं। बीते कुछ महीनों में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट रहे हैं और मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिह्नित कर इन ठिकानों पर रेड भी की जा रही है।
हरियाणा में हर महीने साइबर ठगी के करीब 4 हजार मामले
विधानसभा से प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि साल 2019 से लेकर अब तक 8 दिसंबर 2023 तक करीब 59 महीने की अवधि में 234983 साइबर ठगी के मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस लिहाज से हरियाणा में हर महीने करीब 4 हजार और हर रोज 100 से 150 साइबर ठगी के केस रिपोर्ट हो रहे हैं जिन पर अंकुश लगाए जाने की जरूरत है।
हरियाणा में साल 2019 में साइबर ठगी के 9900 मामले रिपोर्ट हुए थे जिनकी संख्या साल 2020 में बढ़कर 20440 हो गई। इसके बाद साल 2021 में साइबर ठगी के 29810 मामले रिपोर्ट हुए। इसके बाद साल 2022 में 66784 साइबर ठगी के मामले रिपोर्ट हुए जिसके चलते पुलिस विभाग की भी चिंता व जिम्मेदारी बढी। वहीं साल 2023 में अब तक 108055 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं जो कि खराब होती स्थिति को साफ दर्शा रहा है। आंकड़ों से साफ है कि पांच साल से भी कम समय की अवधि में हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में 11 गुना तक इजाफा हुआ है।
गुरुग्राम बना साइबर ठगों की ऐशगाह, 87 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा हरियाणा का गुरुग्राम जिला साइबर ठगों के निशाने पर है। स्थिति ये है कि हरियाणा में रिपोर्ट हुए कुल 234983 घटनाओं में से 87382 तो अकेले गुरुग्राम मेंं घटित हुई हैं। इस लिहाज से साइबर क्राइम की कुल घटनाओं में से 37 फीसद से ज्यादा तो अकेले गुरुग्राम में रिपोर्ट हुई हैं।
साइबर क्राइम की घटनाओं का ग्राफ गुरुग्राम में तेजी से बढ़ा है। गुरुग्राम में साल 2019 में साइबर क्राइम के कुल 8623 मामले रिपोर्ट हुए। इसके बाद 202 में 11800, 2021 में 14450, साल 2022 में 20852 और इस साल 8 दिसंबर 2023 तक 31647 मामले अब तक रिपोर्ट हो चुके हैं। पांच साल के तुलनात्मक आंकड़े से साफ पता चलता है कि गुरुग्राम में पांच साल में साइबर क्राइम की घटनाओं में करीब 10 फीसद तक बढ़ोतरी हुई है।
फरीदाबाद, झज्जर, जींद और अंबाला में लग रहा साइबर क्राइम मामलों का अंबार
स्थिति ये है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले ज्यादातर जिलों में साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं। गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा मामले साथ लगते फरीदाबाद में सामने आए हैं। फरीदाबाद में साल 2023 8 दिसंबर तक 15146 मामले रिपोर्ट हुए हैं। वहीं पांच साल की अवधि में प्रदेश में करीब 35 हजार मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।
ये गुरुग्राम के बाद साइबर क्राइम का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो चिंताजनक है। वहीं अंबाला में 8 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इसके अलावा हिसार में करीब 9 हजार मामले पांच साल की अवधि में कंफर्म हुए हैं। वहीं झज्जर में 6 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। करनाल में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा करीब 5 हजार मामले रिपोर्ट हुए हैं। पंचकूला में करीब साढ़े 6 हजार मामले आए हैं। सोनीपत में करीब 9 हजार मामले आए हैं। जींद में करीब 6 हजार मामले आए हैं।
करीब दो साल में 4519 केस रजिस्टर्ड, 2785 को अरेस्ट किया
सदन में रखे गए आंकड़ों में सामने आय़ा है कि साइबर क्राइम को लेकर पुलिस ने अब तक 4519 केस रजिस्टर किए हैं और 2785 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इसको लेतक पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए 133 केस भी रजिस्टर किए हैं। साथ ही 5 लाख से ज्यादा साइबर ठगी के 586 मामले ऐसे रहे जिनके नेचर को देखते हुए उनको जांच के लिए प्राथमिकता दी।
ये भी बता दें कि साइबर क्राइम की घटनाओं व मामलों को लेकर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 521778 लोगों ने कॉल कर मदद मांगी या फिर किसी तरह की जानकारी मांगी। वहीं इसके अलावा मेवात रीजन में एएसटीआर सिस्टम के तहत 496562 मोबाइल नंबर को ब्लॉक भी किया है। वहीं धोखाधड़ी करने वालों के 89446 मोबाइल नंबर और 158102 खाता नंबर ब्लॉक किए गए। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों को भी साइबर ठगी से निपटने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया गया है।
कई राज्यों से हरियाणा में हो रही साइबर ठगी
हरियाणा में कई राज्यों से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा जा रहा है। प्रदेश में सिम कार्ड से ठगी के मामलों की शिकायत नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के बाहरी राज्यों से जुड़ी हैं। पुलिस को वहां छुपे बैठे ठगों की गिरफ्तारी के लिए वहां जाना होता है और यहां पुलिस पर हमला एक मामूली बात है। हालत ये हैं कि अनपढ़ से लेकर आठवीं, दसवीं पास लड़के और यहां तक कि अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग इस धंधे में शामिल हैं। बाहरी राज्यों से अंजाम दी जा रही साइबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने संबंधित राज्यों में अपने एक्सपर्ट्स की टीम वहां तैनात करनी शुरु कर दी हैं। पिछले दिनों कोलकाता से हरियाणा में अंजाम दी जा रही साइबर ठगी की घटनाओं के मद्देनजर वहां हरियाणा पुलिस ने अपनी टीम तैनात कर दी है।
साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास भी हुए
बता दें कि हरियाणा सरकार ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं। हर पुलिस स्टेशन में एक, कुल मिलाकर 318 साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए और इन पर लगभग 700 प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में 29 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
साइबर क्राइम हेल्पलाइन- 1930 को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली अर्थात डायल-112 के साथ एकीकृत किया गया है। किसी भी तरह की साइबर क्राइम संबंधित समस्या रिपोर्ट होने पर आपातकालीन सहायता पर संपर्क किया जा सकता है। पंचकूला में एक राज्य स्तरीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित किया है. यह हरियाणा के सभी जिलों, अन्य राज्यों और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करता है।
साल साइबर क्राइम के कुल मामले
2019 9900
2020 20440
2021 29810
2022 66784
8 दिसंबर 2023 108055
कुल मामले 234983
गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी पर करें नमन, भेजें Guru Tegh Bahadur Quotes
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।