1. Home
  2. haryana

Gurugram SPR: गुरुग्राम एसपीआर 9.65 करोड रुपए की लागत से सुधारा जाएगा, यात्रियों को मिलेगी राहत

Gurugram SPR: गुरुग्राम एसपीआर 9.65 करोड रुपए की लागत से सुधारा जाएगा, यात्रियों को मिलेगी राहत
Gurugram News: इस कॉरिडोर पर नए स्लिप रोड बनाए जाने के साथ ही मुख्य कैरेजवे को भी मजबूत किया जाएगा. साल की शुरुआत में ही घाटा से वाटिका चौक तक एसपीआर की विशेष सड़क मरम्मत का काम भी करवाया गया था.

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में जीएमडीए यानी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की स्थिति को सुधारा जाएगा. इसी कड़ी में वाटिका चौक से NH 48 तक एसपीआर की मरम्मत और सढृढीकरण के काम के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. इस काम पर 9.65 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है.

गुरुग्राम एसपीआर 9.65 करोड रुपए की लागत से सुधारा जाएगा

इस बारे में जानकारी देते हुए जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त मार्गों में से एक यह मार्ग है. यहाँ ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है जिससे यात्रियों को असुविधा होती है. इसे देखते हुए अब जीएमडीए द्वारा इस सड़क की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का काम किया जाएगा. इस कॉरिडोर पर नए स्लिप रोड बनाए जाने के साथ ही मुख्य कैरेजवे को भी मजबूत किया जाएगा. साल की शुरुआत में ही घाटा से वाटिका चौक तक एसपीआर की विशेष सड़क मरम्मत का काम भी करवाया गया था.

यातायात जाम से मिलेगा छुटकारा

एलिवेटेड रोड का निर्माण होने पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी और यातायात प्रवाह में सुधार होगा. वहीं पीक आवर्स के समय होने वाले यातायात जाम से भी छुटकारा मिलेगा. शहर के दक्षिणी हिस्सों और राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित हो पाएगी. इससे दिल्ली, जयपुर और शहर के अन्य प्रमुख इलाकों तक पहुंचने में भी सुविधा होगी.

Hisar News: हिसार के उदय सिंह इंडियन आर्मी में बने लेफ्टिनेंट, परिवार से मिली सेना में भर्ती होने की प्रेरणा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img