जीने की इच्छा नहीं थी, मां ने बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की
हरियाणा के जींद में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद जहरीला पदार्थ निगलने के साथ अपनी दो बेटियों को भी दे दिया। इसमें महिला तथा उसकी एक बेटी की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज किए। महिला ने बताया कि उसकी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी, इसलिए उसने खुद जहरीला पदार्थ निगलने के साथ बेटियां परेशान न हो, इसलिए उनको भी दे दिया।
35 वर्षीय संजू के पति सुरेंद्र की 2 वर्ष पहले मौत हो गई थी। संजू अपनी 12 वर्षीय बेटी राधिका व 16 वर्षीय बेटी तमन्ना के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी।
संजू ने वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुद तथा अपनी दोनों बेटियों राधिका और तमन्ना को जहर दे दिया। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई।
आसपास के लोगों ने उनको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर संजू और राधिका की मौत हो गई, जबकि तमन्ना की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने संजू तथा राधिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी शीशराम ने बताया कि संजू ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में जीने की इच्छा न होने की बात कही थी। इस बयान के बाद संजू की मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों मां-बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है, जबकि तमन्ना उपचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।